चंदौली

आगजनी में घर गृहस्थी का सामान जलकर खाक, बसपा प्रत्याशी ने परिवार से की मुलाकात, जिला प्रशासन से मुआवजे की मांग की

The News Point : बहुजन समाज पार्टी से चंदौली लोकसभा प्रत्याशी सतेंद्र मौर्य चहनियां के मजिदहा गांव पहुँचे.यहां होली के पटाखे की चिंगारी से घटित आगजनी के चलते घर गृहस्थी का सारा सामान जलकर खाक हो गया था.पीड़ित परिवार से मुलाकात की.उन्होंने आर्थिक मदद देने के साथ ही जिला प्रशासन से पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग की.

बताते है कि मजिदहा गांव में विधवा लक्ष्मीना देवी की मड़ई में आग लगने से घर गृहस्थी का पूरा सामान खाक हो गया था,उसके साथ एक मवेशी भी आग में झुलस गई थी. पीड़ित परिवार आर्थिक संकट से जूझ रहा हैं. जिसकी जानकारी मिलते ही बसपा नेता सतेंद्र मौर्या ने पीड़ित परिवार से मिलकर हर संभव मदद का आश्वासन दिया और प्रशासन से मुवावजा देने की मांग की.

2f45e83dfc331524f1b4306d104ed36d

इस सम्बंध में पीड़ित विधवा लक्ष्मीना देवी ने बताया कि सोमवार को होली के दिन बगल के बच्चे पटाखा छोड़ रहे थे, जिसकी चिंगारी से मड़ई में आग लग गया, जिससे मेरा गृहस्थी का पूरा सामान जलकर खाक हों गया. झोपड़ी में बँधी हुई मवेशी भी जल गयी है. ग्रामीणों की मदद से तिरपाल लगाकर रहने को विवश हूँ, मेरे पास राशन न होने से भोजन के भी संकट से गुजर रही हूँ.

बसपा प्रत्याशी सतेंद्र मौर्या ने बताया की आगलगी की इस घटना से परिवार के सामने जीविकोपार्जन की समस्या खड़ी हो गई है. लेकिन प्रशासनिक मदद न मिलना प्रशासनिक विषमता को दर्शाता है. हम मांग करते है कि जिला प्रशासन के लिए लोग स्थलीय निरीक्षण कर परिवार की मदद करें. इस दौरान श्यामसुंदर विश्वकर्मा, राजेश भारती दीपू मौर्या, इंद्रजीत मौर्या सहित अन्य ग्रामीण मौजूद रहे.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *