चंदौली

चन्दौली : अधिवक्ताओं ने सुरक्षा कर्मियों के लिए लगाया टीन सेड, सुरक्षा ड्यूटी में लोगों को मिलेगी राहत…

The News Point : सिविल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश रत्न तिवारी ने अधिवक्ताओं की ओर से तहसील परिसर व न्यायालय परिसर में तैनात कर्मचारियों के लिए कड़ाके की धूप से बचने के लिए छाया की व्यवस्था की. अधिवक्ताओं के इस पहल की लोगों ने सराहना की.

इस दौरान सिविल बार एसोसिएशन अध्यक्ष राकेश रतन तिवारी ने कहा कि सुरक्षा में लगे कर्मचारियों को गर्मी के मौसम में इधर-उधर भटकना पड़ता था. लेकिन अधिवक्ताओं की ओर से उनके लिए छाया की व्यवस्था की गई है. ताकि उन्हें छाया के लिए इधर-उधर न भटकना पड़े. 

वहीं पुलिस कर्मियों ने भी अधिवक्ताओं के लिए इस पहल सराहना की. उन्होंने कहा कि अधिवक्ताओं की नेक पहल से हम लोगों को छाया की व्यवस्था हुई है. जिसकी जितनी सराहना की जाए कम है. इस दौरान हरेंद्र प्रताप सिंह, शैलेंद्र सिंह, श्रीनिवास पांडेय सहित अन्य अधिवक्ता शामिल रहे.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *