चंदौली

चन्दौली : कृषि विभाग की छापेमारी से कीटनाशक विक्रेताओं में हड़कंप, 3 प्रतिष्ठानों का एक लाइसेंस निलंबित, 28 को थमाया नोटिस

Chandauli news :  शासन के निर्देश पर कृषि विभाग एवं अन्य विभाग के अधिकारियों की संयुक्त टीम गठित कर द्वारा 35 कीटनाशक दुकानों पर छापेमारी की गई. इस दौरान अनियमितता पाए जाने पर 28 दुकानों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया. जबकि 3 दुकानों का लाईसेंस निलंबित करने की कार्रवाई की गई. विभाग की इस कार्रवाई से कीटनाशक विक्रेताओं में हड़कंप की स्थिति है.

विदित हो कि बिना कैश मेमो व अन्य मानकों की अनदेखी कर कीटनाशक दवा बेचने की शिकायत लगातार मिल रही थी. इसी क्रम में शासन की मंशा के अनुरूप जिला कृषि रक्षा अधिकारी चन्दौली के निर्देशन में संचालित निजी/फुटकर कीटनाशी विक्रेताओं के कीटनाशी रसायनों के गुणवत्ता सुनिश्चित करने को लेकर लेकर छापेमारी की गई. ताकि जिले में कृषकों को निर्धारित दर पर गुणवत्ता युक्त कीटनाशी रसायन उपलब्ध करायी जा सके. इसके अलावा कीटनाशी विक्रेताओं के कैश मेमो/स्टाक रजिस्टर/वैध पी सी/रसायनों के रखरखाव आदि की जाँच की गयी. जिसमें कीटनाशी अधिनियम 1968 एवं नियम 1971 के उलंघन करने वाले 28 विक्रेताओं को कारण बताओं नोटिस जारी किया गया. इसके अलावा कैश मेमो न जारी करने वाले तथा बिना वैध पीसी वाले 03 कीटनाशी विक्रेताओं का लाइसेंस निलम्बित किया गया. इस दौरान टीम में जिला कृषि अधिकारी स्नेहप्रभा,रमेश सिंह यादव, चंदन सिंह, अखिलेश पांडे, बीएन सिंह समेत अन्य कृषि कर्मी उपस्थित रहे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *