चंदौली

चन्दौली के धर्मेंद्र सिंह बने MLC उम्मीदवार, भाजपा ने बनाया उम्मीदवार

चंदौली – सैयदराजा क्षेत्र के बगही गांव निवासी धर्मेंद्र सिंह को भारतीय जनता पार्टी ने विधान परिषद का उम्मीदवार बनाया है. भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति ने बिहार व उत्तर प्रदेश में होने वाले विधान परिषद चुनाव हेतु उम्मीदवारों के नाम की सूची की घोषणा की है. उस सूची में धर्मेन्द्र सिंह का भी नाम शामिल है. धर्मेन्द्र सिंह को विधान परिषद चुनाव के लिए भाजपा का प्रत्याशी बनाने की सूचना जैसे ही क्षेत्र के लोगों को हुई तो सीएम योगी के कार्यक्रम में ही जमकर नारा लगने लगा.

आपको बता दें कि धर्मेंद्र सिंह यथार्थ नर्सिंग कॉलेज एवं आरडी मेमोरियल के प्रबंधक डॉक्टर धनंजय सिंह के चाचा हैं, एवं हरिओम हॉस्पिटल के संचालक डॉक्टर विवेक सिंह के दादा हैं, जो भाजपा में 2012 से शामिल हुए. इन्होंने काशी प्रांत के उपाध्यक्ष पद पर कार्य किया. इसी दौरान इन्होंने मेरी काशी पुस्तक का संपादन भी किया था, जिससे वाराणसी के सांसद व भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बहुत प्रभावित हुए थे.

उनकी सक्रियता एवं संस्कृति विरासत के प्रति लगाव और उसके वर्णन को देखते हुए आज भारतीय जनता पार्टी के केंद्रीय चुनाव समिति द्वारा उत्तर प्रदेश में होने वाले विधान परिषद चुनाव हेतु उनके नाम की स्वीकृति प्रदान कर दी है. जैसे उनको प्रत्याशी बनाने की सूचना गांव व क्षेत्र के लोगों में हुई तो उन्हें बधाई देने का तांता लग गया और लोग बधाई देने उनके बनारस के आवास पर पहुंचने शुरू कर दिए.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *