चंदौली

चन्दौली : पुलिस ने गोलीकांड का किया खुलासा, पुरानी रंजीश को लेकर अभियुक्तो ने मारी थी गोली…

चन्दौली : अलीनगर थाना क्षेत्र के तारापुर रेलवे क्रासिंग के पास कपड़ा व्यापारी ज्ञान प्रकाश मिश्र को गोली मारकर घायल करने के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया. घटना में शामिल दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है. घटना की वजह पुरानी रंजिश बताई जा रही है.

क्षेत्राधिकारी PDDU नगर चन्दौली अनिरूद्ध सिंह ने बताया कि इलेक्ट्रानिक व धरातलीय साक्ष्य संकलन के आधार पर यह कामयाबी मिली है. मुखबिर के सूचना पर घटना में शामिल दो शातिर अपराधियों शुभम मिश्रा उर्फ बब्बू तथा  अमित मिश्रा उर्फ बल्लू कनेरा तारापुर को गिरफ्तार किया है. इनकी निशानदेही पर शुभम मिश्रा उर्फ बब्बू के घर से प्रयुक्त नाजायज तमंचा 315 बोर व एक अदद खोखा कारतूस 315 बोर का बरामद हुआ है. गिरफ्तार अभियुक्तगण के विरूद्ध आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है. 

IMG 20240305 WA0016

पुलिस पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि गांव की पुरानी रंजीश चली आ रही थी जिसमें दो तीन बार दोनों लोगों में गाली गलौज मार पीट की नौबत आ गयी थी. इसी बात को लेकर दोनों अभियुक्त तारापुर रेलवे क्रासिंग पर ही इन्तजार कर रहे थे कि रात में करीब 08 बजे के आस पास जब रेलवे क्रासिंग बन्द हो जाने के कारण साइड से ज्ञान प्रकाश मिश्रा जब अपनी बाईक क्रासिंग से निकालकर रेलवे लाइन को पार कर केबिन के पास पहुंचे तो इन लोगों ने पीछे से तमंचे से गोली मार दी और मौके से पैदल ही भाग निकले.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *