चंदौली

चन्दौली : हाइवे किनारे मिला पवन चौहान शव, हत्या कर फेंके जाने की आशंका…

The News Point : अलीनगर थाना क्षेत्र के रेमा मोड़ के समीप  नेशनल हाईवे के किनारे युवक का शव मिलने से इलाके सनसनी फैल गई. युवक की हत्या कर फेंके की जाने की आशंका जताई जा रही है. पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से शिनाख्त का प्रयास किया. लेकिन सफलता नही मिल सकी. हालांकि बाद में उसके पास मौजूद मोबाइल से उसकी पत्नी पहचान पवन चौहान पैतुआ निवासी के रूप में हुई. पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज अग्रिम विधिक कार्रवाई में जुट गई.

दरअसल सदर कोतवाली क्षेत्र के पैतुवा गांव निवासी पवन कुमार चौहान 23 वर्ष ट्रक पर क्लीनर का काम करता था. बुधवार को उसका शव रेवा मोड़ के पास मिला. लोगो की सूचना पर पहुची पुलिस ने मौके पर जांच पड़ताल कर मृतक के मोबाइल से उसके भाई जितेंद्र चौहान को सूचना दिया. मौत की खबर सुनते ही मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया. लोग रोते बिलखते अलीनगर थाने पहुच कर हत्या का आरोप लगते हुए हंगामा शुरू कर दिया. पुलिस ने किसी तरफ परिजनों को समझाबुझा कर शांत कराया और परिजनों के तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर कार्यवाई करने का आश्वासन दिया.

इस बाबत थानाध्यक्ष शेषधर पांडेय ने बताया कि रेमा मोड़ के समीप एक युवक का संदिग्ध परिस्थिति में शव मिला है. शव को कब्जे में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. परिजन हत्या का आरोप लगा रहे है. जिसकी जांच की जा रही है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *