Blog

तीसरी बार केंद्र में एनडीए की सरकार बनने पर भाजपाइयों ने निकाला विजय जुलूस

कमालपुर।
केंद्र में तीसरी बार भाजपा सरकार में नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनने पर कमालपुर कस्बा में भाजपा धानापुर पूर्वी मंडल अध्यक्ष राजेश तिवारी के नेतृत्व में सैकड़ो कार्यकर्ताओ ने गाजे बाजे के साथ जुलूस निकाला।वही भाजपा कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को मिष्ठान खिलाकर हर्ष जाहिर किया।जुलूस पूरे कस्बा का भ्रमण करते हुए चौराहे पर पहुँचा।इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने पटाखे जला कर जीत का जश्न मनाया।मौके पर कार्यकर्ताओ के जय श्री राम के नारे से पूरा माहौल गुंजयमान हो गया।
भाजपा धानापुर पूर्वी मंडल अध्यक्ष राजेश तिवारी ने कहा कि केंद्र में तीसरी बार यशस्वी प्रधानमंत्री ने शपथ ली है । एनडीए के साथ मिलकर देश मे इस बार विकास की वो धारा बहाएंगे जो किसी ने सपने में नही सोचा होगा। हमारा भारत डिजिटल भारत बनने जा रहा है।एक बार फिर भारत मजबूती की ओर आगे बढ़ने का काम करने जा रही है।भाजपा भारत को विश्व पटल पर पहचान बनाने का काम कर रही है।आज भाजपा के शीर्ष नेतृत्व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सभी देश मिलकर काम करने को तैयार है।कहा कि आज भी हमलोग केंद्रीय मंत्री डॉ0 महेंद्र नाथ पाण्डेय के नेतृत्व में ही कार्य करेंगे।इस दौरान सतीश पांडेय, रणविजय सिंह ,राजन सिंह, गणेश अग्रहरि, विकास गुप्ता, दिलीप त्रिशुलिया, जुली सिंह, जूही सिंह, साधना गुप्ता, अवधेश खरवार, संजय मिश्रा, दिनेश पांडेय, अनिल पांडेय, राजेश सिंह , अरविंद उपाध्याय, आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *