चंदौली

पीएम मोदी ने दी 85 हजार करोड़ के रेल परियोजना की सौगात, डीडीयू जंक्शन को मिला 2 वंदे भारत, CAA पर बोले केंदीय मंत्री – यह है मोदी की गारंटी

Chandauli news : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज मंगलवार को अहमदाबाद से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 85 हजार करोड़ की रेल परियोजनाओं का लोकार्पण किया. इस दौरान 10 नई वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. जिसमें पीडीडीयू रेल स्टेशन को भी 2 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की सौगात दी है. जिसमें पटना-लखनऊ और रांची-वाराणसी वंदे एक्सप्रेस शामिल है. इस दौरान बंदे भारत ट्रेन चंदौली के पं दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन पर भी रुकी,जहां केंद्रीय केंद्रीय भारी उद्योग मंत्री व स्थानीय सांसद डॉ महेंद्र नाथ पांडेय,राज्यसभा सांसद दर्शना सिंह व मंडल रेल प्रबंधक राजेश कुमार गुप्ता ने स्वागत किया और हरी झंडी दिखाकर अगले गन्तव्य के लिए रवाना किया.

लोगों को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि लोगों की जिंदगी को बदलने के लिए रेलवे ने अब भारत की तस्वीर बदल दी है. प्रधानमंत्री द्वारा विकसित भारत के संकल्प पूरा करने में आज से चलाई जाने वाली बंदे भारत ट्रेन एक सराहनीय प्रयास है. इसके लिए उन्होंने पटना लखनऊ और वाराणसी रांची बंदे भारत ट्रेन की चंदौली के पं दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन पर ठहराव दिये जाने पर प्रधानमंत्री के साथ रेलमंत्री अश्वनी वैष्णव के प्रति आभार जताया.  उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट के तौर पर यहां पर वन स्टेशन वन प्रोडक्ट के भी स्टॉल का भी शुभारंभ किया 

उन्होंने कहा कि देश की विपक्षी पार्टियां पैसेंजर ट्रेन की गति से देश का विकास करने में लगी थी, जबकि हमारे प्रधानमंत्री देश का बुलेट ट्रेन की स्पीड से विकास कर रहे हैं।विपक्ष उनके द्वारा किये जा रहे विकास कार्यों में अवरोधक बनने का काम कर रहा है. इस दौरान केंद्रीय मंत्री ने विकसित भारत 2047 और रेल प्रतियोगिता में भाग लिए विजेता स्कूली बच्चों को प्रमाण पत्र व मेडल देकर उनका उत्साह वर्धन किया.

इस दौरान पत्रकारों से बातचीत में CAA को लेकर केंद्रीय मंत्री डॉ महेंद्र नाथ पांडे ने कहा कि जो भाजपा ने अपने संविधान में घोषणा की थी, भाजपा के संविधान संकल्प पत्र में जितनी घोषणा थी. जिस पर विपक्षी कहते थे की कभी बीजेपी इसको पूरा नहीं कर पाएगी. भाजपा ने कहा 370 हटाएंगे, 35A हटाएंगे,  दोनों भाजपा ने करके दिखाया. भाजपा ने कहा राम मंदिर बनाने में सहयोगी रहेंगे, सर्वोच्च न्यायालय के निर्णय क्रम में भव्य राम मंदिर का निर्माण हुआ और लोकार्पण भी पूर्ण हुआ, भाजपा ने समान नागरिक संहिता अफगानिस्तान बांग्लादेश पाकिस्तान से आए भटकते हुए लोग जिन पर वहां अत्याचार हुआ. ऐसे सबको भारत में नागरिकता का दर्जा मिलेगा, आज वह भारत में रहते थे भारत में रहते हुए अपना राशन कार्ड नहीं बना सकते. केवल भोजन करते थे. ऐसे सभी को भारत का सम्मान. 

उन्होंने कहा कि यह जो निर्णय हुआ है यह निर्णय जब देश का बंटवारा हुआ था उसी समय यह समझौता था कि अगर उस दौरान कोई भी नागरिक रह जाएगा, जिसको पाकिस्तान बांग्लादेश की परिस्थितियों से देश छोड़ना होगा वह भारत का नागरिक होगा. लेकिन पिछले 70 वर्षों तक कांग्रेस ने इनको कोई भरोसा नहीं दिया लटकाए रखा और वह एक निरीह जिंदगी जी रहे थे. बेचारगी में आज उनको मोदी सरकार ने अवसर दिया है, इसके साथ यह समान नागरिक संहिता में अब सभी नागरिकों को समानता का भाव दिया है, कोई तुष्टिकरण नहीं होगा. ऐसी उसकी विशेषताएं अनंत है.

बाइट : डॉ महेंद्र नाथ पांडेय, केंद्रीय भारी उद्योग मंत्री

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *