चंदौली

पीएम मोदी ने 41 हजार की परियोजनाओं का किया वर्च्युअल लोकार्पण, भाजपा नेता सूर्यमुनी तिवारी रहे मौजूद

Chandauli news : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे देश में 554 रेलवे स्टेशन के कायाकल्प 1500 रेलवे रोड ओवर ब्रिज अंडरपास का शुभारम्भ किया. प्रधानमंत्री ने नई दिल्ली से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बटन दबाकर कर किया. इसी क्रम में पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेलवे मंडल के गेट संख्या 112 जफरपुरा में रेलवे अंडरपास के उदघाटन में मुख्य अतिथि भाजपा नेता सूर्यमुनी तिवारी रहे. पूरे देश 41 हजार करोड़ रुपए की रेलवे परियाजनाओं का शिलायांस व लोकार्पण एक साथ पूरे देश में 2021 स्थानों एवं 27 राज्यो में किया गया.

IMG 20240226 WA0029

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज का दिन रेलवे के लिए ऐतिहासिक दिन बताया. वर्च्युअल संवाद के दौरान पीएम मोदी ने कहा ‘आज का ये कार्यक्रम नए भारत की नई कार्य संस्कृति का प्रतीक है. आज भारत जो करता है, अभूतपूर्व स्पीड से करता है. आज भारत जो करता है…अभूतपूर्व स्केल से करता है. आज के भारत ने छोटे-छोटे सपने देखना छोड़ दिया है. हम बड़े सपने देखते हैं और उन्हें पूरा करने के लिए दिन-रात एक कर देते हैं. यही संकल्प इस विकसित भारत, विकसित रेलवे कार्यक्रम में दिख रहा है. 

इस दौरान भाजपा नेता सूर्यमुनी तिवारी ने कहा कि चंदौली जनपद मोदी सरकार में केंद्रीय मंत्री व सांसद चंदौली डॉ महेंद्र नाथ पाण्डेय के नेतृत्व में विकास के नए नित आयाम लिख रहा है. अब जनपद चंदौली में व्यासनगर रेलवे स्टेशन नए टर्मिनल रेलवे स्टेशन का शिलायांस हो रहा है. जिससे आने वाले समय में यात्रियों को सुविधा प्रदान होगी.

IMG 20240226 WA0031 1

उन्होंने कहा कि बीते 10 वर्षों में हम सभी ने एक नया भारत बनते देखा है,और रेलवे में परिवर्तन तो साक्षात हम अपनी आंखों से देख रहे हैं. जो कभी कल्पना में सोचते थे, आज हम अपनी आंखों से देख रहे हैं. एक दशक पहले तक अमृत भारत जैसी आधुनिक ट्रेन की कल्पना बहुत मुश्किल थी, एक दशक पहले तक नमो भारत जैसी शानदार रेल सेवा के बारे में किसी ने कभी सोचा नहीं था. आज वह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में पूर्ण हो रही है .

इस मौक़े पर भाजपा नेता सूर्यमुनी तिवारी, दिनेश मिश्रा, रामचंद्र बिंद,राममूरत, शरद तिवारी, सतीश सिंह, महबूब आलम, भोला गुप्ता, बृजेश बिंद, जनक सीपीएम रेलवे, रत्नेश पाठक , अवध बिहारी सिंह, रामजनम सोनकर सहित इत्यादि लोग उपस्थित रहे.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *