चंदौली

पीएम मोदी वाराणसी को देंगे स्टेडियम की सौगात, शिवमय थीम पर बनेगा स्टेडियम, आप भी देंखे तश्वीर …

Varanasi : 23 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंच रहे हैं. इसे लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ पहले ही तैयारी को परख चुके हैं. इन सब के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जो 1600 करोड़ रुपए की योजनाओं की सौगात देनी है. उसमें 450 करोड रुपए की लागत से तैयार होने वाला अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम अपने आप में अनूठा और अद्भुत सौगात होगा. इस स्टेडियम के सबसे बड़ी खासियत इसका डिजाइन होगा. वाराणसी में नया स्टेडियम शिवमय थीम पर आधारित होगा. स्टेडियम का लुक डमरू जैसा और फ्लड लाइट त्रिशूल जैसी होगी और प्रवेश द्वार का डिजाइन बेलपत्र की तरह होगा. 

IMG 20230920 164559

दरअसल, वाराणसी भोलेनाथ की नगरी है और इसलिए गंजारी में बनने वाले क्रिकेट स्टेडियम का डिजाइन भी भगवान भोलेनाथ पर ही आधारित होने वाला है. आधुनिक सुविधाओं संसाधनों से लैस यह स्टेडियम पहले ऐसा स्टेडियम होगा, जो धार्मिक थीम पर आधारित होगा. इसमें भगवान भोलेनाथ के त्रिशूल डमरू और बेलपत्र के अलावा भोलेनाथ से जुड़ी तमाम चीजों की झलक देखने को मिलेगी. इस अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का शिलान्यास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 23 सितंबर को करने वाले हैं. सभी तैयारियां को पूरा करने के लिए अधिकारी जी जान से जुटे हुए हैं.

IMG 20230920 163224

प्रधानमंत्री मोदी भी शिलान्यास के बाद यहां से एक बड़ी जनसभा को भी संबोधित करेंगे. लगभग 30.86 एकड़ में बनने वाले स्टेडियम की क्षमता 30000 दर्शकों की होगी.पहले चरण में स्टेडियम के साथ पार्किंग और प्रैक्टिस पिच बनाई जाएगी. 450 करोड रुपए की लागत से तैयार होने वाले इस स्टेडियम की पूरी रूपरेखा आईसीसी ने खींची है.

images 1 2

जमीन अधिग्रहण पर 121 करोड रुपए अब तक खर्च हो चुके हैं. बीसीसीआई ने 330 करोड़ रुपए खर्च कर स्टेडियम निर्माण की जिम्मेदारी उठाई है.शासन स्तर पर जारी किए गए इस क्रिकेट स्टेडियम का स्वरूप शिवमय होने वाला है. यहां डमरू, त्रिशूल, बेलपत्र, गंगा घाट का स्वरूप इस स्टेडियम में दिखाई देगा. स्टेडियम की छत अर्द्ध चंद्राकार होगी. फ्लड लाइट के स्टैंड त्रिशूल के आकार के बनाए जाएंगे. लॉन्ज और प्रवेश द्वार डमरू के स्वरूप में होंगे. बाहरी हिस्सा धातु के बने भगवान शंकर को अत्यंत प्रिय बेलपत्र से सजाया जाएगा.

इस स्टेडियम को 30 महीने में तैयार करने का लक्ष्य रखा गया है. 23 तारीख को होने वाले शिलान्यास कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी के अलावा इंटरनेशनल और नेशनल क्रिकेट प्लेयर्स को भी बुलाया जा रहा है. इसमें सचिन तेंदुलकर, सुनील गावस्कर, रवि शास्त्री, वीरेंद्र सहवाग, रोजर बिन्नी, बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला, सचिव जय शाह, खेल मंत्री अनुराग ठाकुर के अलावा कई अन्य लोग इस कार्यक्रम में शामिल होंगे.

Related Articles