पुलिस और इनामिया बदमाश के बीच मुठभेड़।

Published on -

पच्चीस हजार का इनामियां बदमाश मुठभेड़ में घायल।

बदमाशों द्वारा पुलिस पर मोटरसाइकिल चढ़ाकर भागने का किया जा रहा था प्रयास।
बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग करने का किया गया प्रयास।

ग़ाज़ीपुर खबर गाजीपुर से है जहां रात्रि में चेकिंग के दौरान पुलिस टीम पर फायर कर भाग रहे पच्चीस हजार रुपए के इनामियां अपराधी को पुलिस टीम ने दौराने मुठभेड़ घायलावस्था में गिरफ्तार कर लिया।

अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत 17 जून 2024 की रात को थानाध्यक्ष करीमुद्दीनपुर द्वारा पूर्वांचल अंडरपास के पास चेकिंग की जा रही थी। उसी दौरान एक संदिग्ध मोटरसाइकिल सवार पुलिस पार्टी पर मोटरसाइकिल चढ़ाते हुए मुहम्मदाबाद की तरफ भागने का प्रयास किया। उसके बारे में आरटी सेट से सूचना देकर उसका पीछा किया गया।

हाटा नहर पुलिया से पहले ग्राम मानिकपुर जाने वाले मार्ग पर मुहम्मदाबाद पुलिस द्वारा उसकी घेराबंदी कर उसे रोकने का प्रयास किया गया तो भाग रहा बदमाश हड़बड़ी में मोटरसाइकिल से फिसल कर गिर पड़ा। गिरने के पश्चात अपने को घिरता देख वह पुलिस टीम पर फायर करने लगा। आत्मरक्षार्थ पुलिस द्वारा किये गए जवाबी फायरिंग में बदमाश के पैर में गोली लगी जिससे वह घायल हो गया। उसी दौरान पुलिस ने घायल बदमाश को धर दबोचा। उसे प्राथमिक उपचार हेतु स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया। पुलिस ने उसके कब्जे से एक सुपर स्प्लेंडर मोटरसाइकिल, एक तमंचा .315 बोर तथा तीन खोखा कारतूस व एक जिन्दा कारतूस .315 बोर तथा बीस हजार रुपए नकद बरामद किया है। घायल बदमाश सूरज शर्मा पुत्र विष्णु शर्मा निवासी निवासी बी 30/251 नगवा थाना लंका जनपद वाराणसी का निवासी है और गाज़ीपुर से रु 25,000 का इनामियां है।

बाईट- बलवंत चौधरी,अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण

About the Author
For Feedback - feedback@vckhabar.in

Leave a Comment