चंदौली

पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू बने सपा के राष्ट्रीय सचिव, प्रो. रामगोपाल ने सौंपी जिम्मेदारी, बड़ा सवाल होगा डैमेज कंट्रोल..!

The news point : समाजवादी पार्टी के फायर ब्रांड नेता व सैयदराजा के पूर्व विधायक मनोज कुमार सिंह डब्लू को पार्टी ने एक बार फिर बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है. प्रमुख महासचिव प्रोफेसर रामगोपाल यादव ने एक पत्र जारी करते हुए उन्हें राष्ट्रीय कार्यकारिणी में सचिव मनोनीत किया है.

समाजवादी पार्टी के केंद्रीय कार्यालय द्वारा जारी किए गए इस पत्र में प्रोफेसर रामगोपाल यादव ने लिखा है कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की सहमति से समाजवादी पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में मनोज कुमार सिंह डब्लू को सचिव मनोनीत किया जा रहा है. साथ ही उनसे इस बात की अपेक्षा की जा रही है कि वह पूरी ईमानदारी और लगन के साथ सक्रिय होकर अपना काम करेंगे और पार्टी को जनाधार को बढ़ाने की कोशिश करेंगे.

IMG 20240404 134515

वहीं एक बार फिर से राष्ट्रीय सचिव मनोनीत किए जाने के बाद मनोज कुमार सिंह डब्लू ने पार्टी के शीर्ष नेतृत्व का आभार जताया. कहा कि पार्टी में एक बार फिर उनको एक बड़ी जिम्मेदारी दी गई है. पार्टी की उम्मीद पर खरा उतरने की कोशिश करूंगा. पिछले लोकसभा चुनाव में भी उनको यह जिम्मेदारी दी गयी थी.और सैयदराजा विधानसभा क्षेत्र पार्टी प्रत्यासी को बढ़त दिलाने का काम किया, इस बार भी बढ़त के लिए इस क्रम बनाए रखने का काम किया जाएगा.

गौरतलब है कि पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू चन्दौली लोकसभा से पार्टी के टिकटार्थियों की फेहरिस्त में शामिल थे. लेकिन पूर्व मंत्री वीरेंद्र सिंह टिकट की दौड़ में बाजी मार ले गए. जिसके बाद पूर्व सांसद रामकिसुन यादव समेत अन्य नेताओं के विरोध के स्वर सुनाई देने लगे. पूर्व विधायक मनोज ने भी वीरेंद्र सिंह के टिकट कटने की संभावना पर बल देते हुए खुद को टिकटार्थी बताया. जिसके बाद अब राष्ट्रीय सचिव बनाकर डैमेज कंट्रोल करने की कोशिश की है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *