उत्तर प्रदेशवाराणसी

पैसा शोहरत इज्जत के बोझ तले दबकर हाई प्रोफाइल पति- पत्नी ने किया आत्म हत्या, पति होटल के कमरे फांसी से झूला, पत्नी ने ग़म में छत से छलांग लगाया 

Varanasi News: वाराणसी में एक युवक ने सुसाइड कर लिया। मौत की सूचना मिलते ही गोरखपुर में उसकी पत्नी ने भी छत से कूद कर जान दे दी।
दोनों ने 2 साल पहले लव मैरिज की थी। पति ने MBA किया था और इन दिनों नौकरी की तलाश कर रहा था।
पत्नी गोरखपुर के नामी डॉक्टर की बेटी थी और मॉडलिंग करती थी।
सूचना मिलने पर पुलिस और फोरेंसिक की टीम मौके पर पहुंची और सबूत जुटाए। उसके बाद शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।

img 20240708 wa05267091728555180389499

दो साल पहले की थी लव मैरिज

हरीश बगेश (28) पटना का रहने वाला था। संचिता श्रीवास्तव (28) गोरखपुर के डॉ. रामशरण दास की बेटी थी। हरीश और संचिता बचपन से एक-दूसरे को जानते थे। शुरुआत से लेकर 10वीं क्लास तक वाराणसी में राजघाट के एक हाईप्रोफाइल स्कूल से साथ पढ़ाई की थी। पढ़ाई के दौरान दोनों में दोस्ती हुई। फिर बड़े होने पर प्यार हो गया। 10वीं करने के बाद दोनों अलग हो गए,लेकिन इसके बाद भी दोनों में बातचीत होती रही।
उधर,हरीश ने जम्मू जाकर MBA किया। फिर मुंबई के एक बैंक में नौकरी करने लगा। इस दौरान संचिता मॉडलिंग करने लगी। दो साल पहले हरीश और संचिता ने शादी कर ली।
शादी के बाद भी हरीश मुंबई में एक प्राइवेट बैंक में नौकरी करता रहा।

मगर, संचिता की तबीयत खराब होने की वजह से नौकरी छोड़कर गोरखपुर आ गया। उसके बाद वह अपनी ससुराल के सिविल लाइंस वाले घर में रहने लगा। हरीश ने 6 जुलाई को ससुराल वालों को बताया कि पटना में उसके गांव में बाढ़ आ गई है। इसलिए अपने घर जा रहा है। इसके बाद वह ससुराल से चला गया। ससुराल से जाने के बाद 2 दिन पहले सारनाथ के होटल में उसने फांसी लगाई हरीश पटना नहीं पहुंचा।

वह सारनाथ में अटल नगर कॉलोनी के एक होटल में रुक गया।
वहां उसने पंखे से फंदा डालकर फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया।

होटल के संचालक ने बताया- 2 दिन पहले (शुक्रवार को) हरीश यहां रहने आया था। जब वह अपने कमरे से बाहर नहीं आया,तो मैंने हरीश को फोन किया। उसका फोन नहीं उठा,तो मैं कमरे पर पहुंचा और खिड़की से झांक कर देखा। हरीश पंखे से फंदे पर लटका हुआ था। इसके बाद मैंने तुरंत पुलिस को सूचना दी। थोड़ी देर बाद ही पुलिस पहुंच गई। युवक को फंदे से उतार कर अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।

ससुर बोले- दो दिन पहले अपने घर जाने के लिए निकला था पुलिस को हरीश के पैंट की जेब से मिले कागजात से पत्नी और उसके घरवालों का नंबर मिला।इसके बाद रविवार को पुलिस ने हरीश के घरवालों और ससुराल वालों को उसकी मौत की सूचना दी।

यह खबर मिलने के बाद पत्नी संचिता डिप्रेशन में चली गई। रविवार सुबह 9 बजे वह घर की दूसरी मंजिल पर पहुंची और नीचे कूद गई। सिर में गंभीर चोट लगने की वजह से उसकी मौत हो गई। हरीश डिप्रेशन में था, कमरे में नशे का सामान मिला l रविवार शाम हरीश के घरवाले सारनाथ पहुंचे।
उन्होंने बताया- पत्नी की तबीयत खराब होने और नौकरी छोड़ने के बाद हरीश ससुराल में रहने लगा था।
कुछ दिन बाद उसने नौकरी के लिए प्रयास किया,लेकिन सफलता नहीं मिली। इसकी वजह से वह डिप्रेशन में आ गया। उसने नशा करना शुरू कर दिया। पुलिस को उसके कमरे में गांजा, सिगरेट, लाइटर, मोबाइल, पर्स और फांसी में इस्तेमाल रस्सी मिली है।

नौकरी छूटने और फिर न लग पाने के दबाव में पति की आत्महत्या की सूचना मिलने पर पत्नी द्वारा भी आत्महत्या कर ली गयी ।

और इस तरह एक खूबसूरत ज़िन्दगी की चाह रखने वाले जोड़े का बहुत ही दुखद अंत हो गया l

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *