बिजलीं कटौती से आजिज विभाग को दिया चेतावनी

Published on -

चहनियां : बिजलीं विभाग की मनमानी कटौती से क्षेत्र की जनता परेशान है वहीं सबसे ज्यादा परेशानी किसानों को झेलनी पड़ रही है आपको बता दे सेमरा में राजकीय नलकूप का ट्रांसफार्मर विगत दस दिनों से खराब है । किसानों ने इस समस्या को साधन सहकारी समिति नादी निधौरा के प्रतिनिधि अजीत सिंह से किया जिसके बाद अधिकारीयो से वार्ता कर शीघ्र इस समस्या से निजात दिलाये जाने की मांग की।

बताया जा रहा इन दिनों बिजलीं विभाग की मनमानी से ग्रामीण काफी त्रस्त है । एक तो उमस भरी गर्मी ऊपर से बिजलीं विभाग द्वारा कटौती से लोगो का जीना दुश्वार हो गया । इससे भी विकट समस्या किसानों के समक्ष है । सेमरा राजकीय नलकूप का ट्रांसफार्मर विगत दस दिनों से खराब है । इससे दर्जनों किसानों के धान की खेती प्रभावित है । इसके अलावा अन्य राजकीय नलकूपो पर कही बिजलीं न मिलने तो लो वोल्टेज की समस्या से ग्रसित है । इस समस्या को लेकर लोगो ने साधन सहकारी समिति के प्रतिनिधि अजीत सिंह से शिकायत किया ।

अजीत सिंह ने जे ई रितेश कुमार से वार्ता किया । जे ई ने बताया कि कई जगह ट्रांसफार्मर खराब है जिसके लिए विभागीय उच्चाधिकारीयों को अवगत कराया गया है । जे ई से वार्ता के दौरान प्रतिनिधि ने कहा कि इस समय धान की खेती के लिए बिजलीं अति आवश्यक है । चहनियां ब्लाक के अंतर्गत समस्त ग्राम सभाओं में जले व खराब ट्रांसफार्मर को शीघ्र बदला जाय । इसके लिए दिक्कत आती है तो ऊपर अधिकारियो से बात करूंगा । उन्होंने कहा इस समय खेती का पिक प्वाइंट है । यदि खेती खराब होगी पूरे वर्ष किसान क्या खायेंगे । उन्होंने अधिकारीयो से मांग किया कि जले ट्रांसफार्मर व लो वोल्टेज की समस्या को शीघ्र दूर किया जाय ।

About the Author
For Feedback - feedback@vckhabar.in