खेल
भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका: संजू सैमसन और तिलक वर्मा ने फिर दिखाया कमाल, दोनों पहुंचे शतक के करीब

Ind vs Sa 4th T-20: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच आज चौथा टी-ट्वेंटी मुकाबला खेला जा रहा है। इंडिया ने आज टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। सलामी बल्लेबाज संजू सैमसन ने साउथ अफ्रीकी गेंदबाजों के छक्के छुड़ा दिए। ख़बर लिखे जाने तक वह 90 रन बना चुके हैं वह अपनी दूसरी शतकीय पारी से अब केवल 10 रन दूर है।
उनका साथ देने उतरे तिलक वर्मा ने भी अर्धशतक जड़ दिया है। भारतीय टीम 16 ओवरों के खेल में अबतक 230 रन बना चुकी है। तिलक वर्मा ने महज़ 26 गेंदों में 75 रन बनाए हैं वहीं संजू भी 43 गेंदों में 90 के स्कोर पर पहुंच गए हैं। दोनों ही खिलाड़ी 200 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी कर रहे हैं। संजू ने अबतक 8 छक्के और 5 चौके जड दिए हैं वहीं दूसरी छोर पर तिलक वर्मा ने भी 8 छक्कों और 4 चौकों की मदद से भारत का स्कोर 200 रनों के पार पहुंचा दिया है।