मन की बात : जिला अस्पताल में हुआ पीएम मोदी के मन की बात का सीधा प्रसारण, फर्स्ट वोटर से की खास अपील…

चंदौली। मुख्यालय स्थित पंडित कमलापति त्रिपाठी संयुक्त जिला चिकित्सालय के सभागार में रविवार को प्रधामंत्री नरेंद्र मोदी के मन के बात का सीधा प्रसारण किया गया। जहां प्रधानमंत्री ने चिकित्सकों, कर्मचारियों के साथ मरीजों के तीमारदारों को मन की बात सुनाई। कहा कि मन के बात का 110 एपीसोड का प्रसारण है, लेकिन तीन माह बाद फिर 111 एपीसोड में शुभ मुर्हुत में बात होगी। इसके लिए युवाओं को देश के विकास के लिए मनोयोग के बढ़चढ़ कर मतदान भारीदारी निभानी होगी।
इस दौरान प्रधानमंत्री ने कहा कि लोगों को अपनी प्रतिभा दिखाने में काफी मेहनत करना होगा। सोशल मीडिया के प्लेटफॉर्म अलग-अलग विषय पर अलग-अलग कंटेंट के साथ युवा साथी मिल जाएंगे। जीवन यात्रा से संबंधित तमाम लोगों को प्रेरित करें और उनकी प्रतिभा को सम्मान देने में सरकार सहयोग करेंगी। आप भी अगर नेशनल क्रिएटर अवार्ड लिए प्रयास कर सकते है।
उन्होंने कहा कि युवाओं को सोचना चाहिए कि मेरा पहला वोट देश के लिए होगा। युवा शक्ति जितनी अधिक भागीदारी करेंगी उतने ही नतीजे अच्छे होंगे। पहली बार 18 वर्षों के बाद मतदाता बने है वे 18वीं लोकसभा की चुनने का मौका मिलेगा। इसलिए आपके वोट का महत्व अधिक है। आप किसी क्षेत्र में योगदान दे रहे हैं इस अभियान में बढ़ चढ़कर हिस्सा लें और फर्स्ट टाइम वोटो के लिए प्रेरित करें। जल्द ही आचार संहिता लग जाएगी। यह मेरे मन की बात का जनता के लिए 110 एपिसोड है। 111 एपिसोड तीन.महीने बाद शुभ अंक के साथ शुरू होगा। इस दौरान सीएमएस डा.जीपी सिंह, डॉक्टर संजय कुमार,डॉ अजय वर्मा, सतीश सिंह, ओपी सिंह, दिलीप सोनकर, राजन सिंह, विजय मौर्या, मनोज कुमार उपस्थित रहे।