लंबी बीमारी के दौरान रिटायर्ड एयर फोर्स अधिकारी की मौत

Published on -

वाराणसी मणिकर्णिका घाट पर गॉड ऑफ ऑनर के साथ हुआ अंतिम संस्कार

अंतिम दर्शनों को उमड़ा जनसैलाब

Azamgarh news

आजमगढ़। जिले के सगड़ी तहसील क्षेत्र के नाथूपुर गांव निवासी रामराज चौबे (81) हृदय गति रुक जाने से उनकी मृत्यु हो गई वह लंबे समय से बीमार चल रहे थे। वहीं परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया।
उनका का पार्थिव शरीर शनिवार को मणिकर्णिका घाट वाराणसी में पहुंचा। जहां गार्ड ऑफ ऑनर के साथ अंतिम संस्कार किया गया।

आजमगढ़ जिले के सगड़ी तहसील क्षेत्र अंतर्गत नाथूपुर गांव निवासी रामराज चौबे (81) इंडियन एयर फोर्स से रिटायरमेंट अधिकारी थे। जिनका इलाज वाराणसी के पॉपुलर हॉस्पिटल में लंबे समय से चल रहा था। इलाज के दौरान राहत मिलने पर डॉक्टर ने उन्हें घर पर आराम करने के लिए कहा था। शनिवार की दोपहर अचानक हालत बिगड़ते देख परिजनों ने हॉस्पिटल ले ही जा जाने की तैयारी कर रहे थे कि अचानक हृदय गति रुक जाने से मृत्यु हो गई। परिजनों ने उनका दाह संस्कार करने के लिए वाराणसी मणिकर्णिका घाट पहुंचे।

मृत्यु की सूचना जब विभागीय अधिकारियों को मिली तो वह वाराणसी मणिकर्णिका घाट पर अंतिम संस्कार में पहुंचे। जहां गार्ड ऑफ ऑनर के साथ अंतिम संस्कार किया गया।
वायु सेना के अधिकारी की मृत्यु की सूचना मिलते ही आसपास के जनपद के लोगों का अंतिम दर्शन को जनसैलाब लगा रहा।

About the Author
For Feedback - feedback@vckhabar.in

Leave a Comment