Blog

शहाबगंज एडीओ पंचायत के खिलाफ पत्रकारों का विरोध प्रदर्शन0विरोध0एडीओ पंचायत को हटाने की मांग को लेकर सीएम के नाम एसडीएम को सौपा पत्रक0डीपीआरओ के आश्वासन के बाद भी नहीं हटाया गया एडीओ पंचायत फोटो: सकलडीहा एसडीएम अनुपम मिश्रा को पत्रक सौपते हुए उपजा के पत्रकार संगठन के पदाधिकारीचंदौली | शहाबगंज ब्लॉक् कार्यालय में तैनात एडीओ पंचायत की ओर से पत्रकारों के साथ किये गये दुर्व्यवहार को लेकर पत्रकारों का आक्रोश थमने का नाम नहीं ले रहा है। सोमवार को उत्तर प्रदेश जर्नलिस्ट एसोसिएशन तहसील ईकाई के दर्जनों की संख्या में पत्रकारों ने काली पट्टी बांधकर ब्लॉक मुख्यालय से तहसील मुख्यालय तक विरोध जुलूस निकाला। अंत में मुख्यमंत्री के नाम से एसडीएम अनुपम मिश्रा को पत्रक सौपा। इस दौरान पत्रकारों ने अविलंब नहीं हटाये जाने पर डीएम कार्यालय पर धरना प्रदर्शन की चेतावनी दिया।शहाबगंज ब्लॉक में तैनात एडीओ पंचायत अपने वाहन पर मजिस्टे्रट लिखकर चल रहे थे। इस खबर को बीते 26 और 27 जुलाई को पत्रकारों ने प्रमुखता से खबर प्रकाशित किया। जिसके खुन्नस में बौखलाये एडीओ पंचायत ने पत्रकारों के साथ दुर्व्यवहार करते हुए नीच भी कहा। जिसे लेकर पत्रकारों में भारी आक्रोश है। पत्रकारों ने शहाबगंज ब्लॉकपर एडीओ पंचायत को हटाने की मांग को लेकर धरना दिया। डीपीआरओ ने मौके पर पहुंचकर हटाने का आश्वासन दिया था। इसके बाद भी कोई कार्रवाई नहीं किया गया। जिसके विरोध में तहसील ईकाई सकलडीहा की ओर से विरोध जुलूस निकालकर मुख्यमंत्री के नाम से पत्रक सौपा। इस मौके पर उपजा अध्यक्ष चन्द्रजीत पटेल, महामंत्री फरीदु द्दीन नियाज खां, डब्बल खान,आशीष विद्यार्थी,अमित कुमार, सुधीन्द्रर पांडेय,आलोक पांडेय,अजय कुमार सिंह, पुनवासी यादव, विष्णु, अखिलेश,अलीम हाशमी,संदीप सिंह,राकेश सिंह,नीरज अग्रहरि,अवधेश यादव,कृष्ण कुमार गुप्ता, अखिलेश,प्रभात सिंह,अवधेश राय, रमेश कुमार,शीतल पाठक,अनिल सेठ, प्रणव पांडेय,रधुनाथ प्रसाद, सहित अन्य पत्रकार रहे। संचालन अरविंद पटवा तहसील प्रभारी ने किया।

img 20240805 wa00015353238045128080725
img 20240805 wa00058533616044968771840

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *