शहीदगाँव में आयोजित होने वाली भागवत कथा में आ सकते है डीएम चंदौली निखिल टीकाराम फुंडे,दिया गया निमंत्रण

Published on -

शहीदगाँव में आयोजित होने वाली  भागवत कथा वाचक डॉ. श्यामसुंदर पारासर महाराज के श्रीमद् भागवत कथा का चंदौली जिला कलेक्टर निखिल टीकाराम फुंडे को दिया गया निमंत्रण

Chandauli news : धानापुर ब्लॉक के शहीदगांव स्थित डेढ़वलियाँ (पांडेयपुर मिल्की) में 2 नवम्बर से 8 नवंबर तक अंतर्राष्ट्रीय भागवत कथा वाचक डॉ. श्यामसुंदर पारासर महाराज के मुखारविंद से श्रीमद् भागवत कथा(Bhagavat katha) का आयोजन किया जा रहा है। आज भागवत कथा के मुख्य आयोजक हरिद्वार पांडेय के सुपुत्र संजीव पांडेय द्वारा चंदौली जिला कलेक्टर निखिल टीकाराम फुंडे को निमंत्रण कार्ड देकर मुख्य रूप से आमंत्रित किया गया।

इस दौरान व्यापार मंडल जिला अध्यक्ष चंदौली लक्ष्मीकांत अग्रहरी, सकलडीहा व्यापार मंडल अध्यक्ष, व्यापार मंडल युवा मोर्चा अध्यक्ष- सतीश सेठ सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

बता दें, 2 नवंबर से शुरू होने वाली इस भागवत कथा की तैयारी जोरों-शोरों से चल रही है, जिसमें गाँव के सभी लोग भागवत कथा के आयोजन को सफल बनाने के लिए बढ़-चढ़कर अपना योगदान दे रहे है. पारासर महाराज के कथा को लेकर शहीदगाँव सहित पूरे चंदौली जिले में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है।

About the Author
For Feedback - feedback@vckhabar.in