चंदौली

शिक्षामित्र संघ : मानदेय वृद्धि समेत अन्य समस्याओं के निदान के लिए कमेटी गठित करें सरकार

Chandauli : उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ की जनपद इकाई की बैठक रविवार को मुख्यालय स्थित कंपोजिट विद्यालय में आहूत हुई।जिसमें मानदेय वृद्धि, कमेटी के निर्णय में देरी तथा संगठन को मजबूती प्रदान करने के लिए चर्चा की गई।

इस दौरान जिलाध्यक्ष इन्द्रजीत यादव अजित ने कहा कि परिषदीय विद्यालयों में कार्यरत शिक्षामित्र अपने विभिन्न समस्याओं जैसे 12 माह का मानदेय देने,सेवाकाल 62 वर्ष करने,मानदेय में आवश्यक वृद्धि करने,प्रतिवर्ष महंगाई के क्रम में मानदेय बढ़ाने,नि:शुल्क चिकित्सा सुविधा आदि मांगों को लेकर संघर्षरत हैं। जिसके लिए समय-समय पर पत्रक व आन्दोलनों के माध्यम से अपनी समस्याओं से सरकार को अवगत कराया है।

IMG 20240303 WA0060

विगत अक्टूबर महीनें लखनऊ में प्रदेश के शिक्षामित्रों ने रैली कर सरकार से अपने हक और हकूक की बात किया था। जिस पर सरकार ने 18 जनवरी को बेसिक शिक्षा निदेशक के अध्यक्षता में मानदेय वृद्धि तथा अन्य समस्याओं के निदान के लिए कमेटी गठित किया और शिक्षामित्रों को भरोसा दिया था कि सरकार जल्द ही उनके पक्ष में कोई अच्छा फैसला लेगी।

उन्होंने कहा कि एक महीने से अधिक समय बीतने के बाद भी मानदेय वृद्धि के संबंध में कोई आदेश जारी नहीं हो सका है। अब जैसे-जैसे लोकसभा चुनाव की अधिसूचना का समय करीब आता जा रहा है,शिक्षामित्रों की निराशा बढ़ती जा रही है। शिक्षामित्रों को दस हजार मानदेय पर गुजर करना मुश्किल हो रहा है,लेकिन उम्मीद है सरकार उनकी तकलीफ को समझकर जल्द कोई निर्णय लेगी।

इस दौरान अजित तिवारी, सुनीता मौर्य, लालजी, नरसिंह, बृजमोहन, नन्दलाल गिरी, फैयाज, पंकज रामाकांत, दामोदर, अशोक, यशवंत, श्याम नारायन, बेचू, अरविंद, संजय प्रेमनाथ, राधे उपस्थित रहे। संचालन मनोज तिवारी ने किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *