चंदौली

शिवेंद्र मिश्रा बने यूथ कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता, रह चुके है यंग इंडिया सीजन 4 के विजेता

The News Point : सदर विकास खंड के मटपुरवा गांव निवासी शिवेंद्र मिश्रा को उत्तर प्रदेश यूथ कांग्रेस का प्रदेश प्रवक्ता नियुक्त किया गया. शिवेंद्र के प्रवक्ता बनने पर जनपद के कांग्रेसियों ने जहां खुशी जताई. वहीं उन्होंने शीर्ष नेतृत्व समेत व प्रदेश नेतृत्व के प्रति लोगों ने आभार व्यक्त किया. शिवेंद्र यंग इंडिया के बोल सीजन 4 के विजेता भी रहे है.

इस दौरान शिवेंद्र ने कहा कि जिला कांग्रेस कमेटी के प्रथम अध्यक्ष स्व. भगवान तिवारी के नेतृत्व में रामगढ़ ग्राम सभा के अध्यक्ष नियुक्त किया गया. उसके बाद से सामाजिक न्याय के लिए संघर्ष का राजनीतिक सफर चलता रहा. लखनऊ सेंट्रल जेल सहित तमाम सफर कभी शिवपुर सेंट्रल जेल तक रहा है. चंदौली में भी गिरफ्तारी देनी पड़ी. लेकिन कभी भी संघर्ष को लेकर के कभी मन में निराशा उत्पन्न नहीं हुआ.

उन्होंने बताया कि पूर्व जिलाध्यक्ष यूथ कांग्रेस माधवेंद्र मूर्ति ओझा के नेतृत्व में मुझे जिला यूथ कांग्रेस का प्रवक्ता बनाया गया. इसके बाद मनोबल बढ़ता गया और आज उसी का परिणाम है कि यह पद मिला है. किसान परिवार से जुड़े हुूआ हूं यह सम्मान कांग्रेस ही दे सकती है. इस दौरान धर्मेंद्र तिवारी, शशिनाथ उपाध्याय, मधुराय, गंगा राम, अमरनाथ शामिल रहें.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *