उत्तर प्रदेशटेक & गैजेट्समनोरंजनमिर्जापुरवाराणसीसोनभद्र

अहरौरा:- DM व SP मिर्जापुर द्वारा लखनिया दरी को आगामी दिनों मे सैलानियों हेतु खोलने के दृष्टिगत किया गया भ्रमण

जिला ब्युरो मिर्जापुर


अहरौरा(Mirzapur):- पुलिस अधीक्षक मीरजापुर सन्तोष कुमार मिश्रा द्वारा जिलाधिकारी मीरजापुर दिब्या मित्तल के साथ थाना अहरौरा क्षेत्र अन्तर्गत लखनिया दरी, चूना दरी वाटर फाल व आसपास के नक्सल प्रभावित जंगल क्षेत्र में पर्याप्त पुलिस बल के साथ भ्रमण, निरीक्षण कर सुरक्षा एवं व्यवस्था मानकों का जायजा लिया गया। लखनिया दरी वाटर फाल को आगामी दिनों में सैलानियों हेतु पुनः खोले जाने के दृष्टिगत निरीक्षण किया गया तथा चुना दरी यथावत सैलानियों को लिये बन्द रखने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया। लखनिया दरी वाटर फाल पर आने-जाने वाले सैलानियों के सुरक्षा के दृष्टिगत पर्याप्त पुलिस प्रबन्ध करते हुए वन विभाग की भी ड्यूटीयां लगाने के निर्देश दिये गये तथा नशीले पदार्थ शराब आदि का सेवन करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही करने हेतु सम्बन्धित को दिये गये निर्देश।

IMG 20230717 WA0005

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *