टॉप न्यूज

आज लिस्ट हो गया Swiggy IPO, इतने निवेशक बन गए अमीर

Swiggy IPO Listing Price: स्विगी का आईपीओ (Swiggy IPO) लिस्ट शेयर बाजार में लिस होने जा रहा है, अगर आपने भी इंडिविजुअल के तौर पर इस कंपनी में निवेश किया हैं, तो जानते है कितना मुनाफा होने की उम्मीद है। दरअसल फ़ूड डिलिवरी कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग 6 नवंबर को होनी थी लेकिन निवेशकों ने उम्मीद के अनुसार रुचि नहीं दिखाई। बता दें कंपनी ने अपने डेब्यू में ₹945.40 करोड़ के शेयर बेचे हैं।

Swiggy के शेयर को मिला अच्छा रिस्पॉन्स

आनलाईन खाना डिलिवर करने वाली इस कंपनी में सिर्फ एंकर इन्वेस्टरों से ही 945.40 करोड़ रुपये जुटा लिए थे। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (Swiggy Listing Price NSE)) पर स्विगी का एक शेयर 420 रुपये पर लिस्ट हुआ है, जो इश्यू प्राइस से 7.7% फीसदी अधिक है।

इसे भी पढ़ें: IRFC Share Price: कंपनी के शेयरों में आई गिरावट, खरीदें या बेचें यहां समझें समीकरण

6.02 गुना ज्यादा सब्सक्राइब हुआ शेयर

जब पहली बार 6 नवंबर को आईपीओ खोला गया तो 3.59 गुना सब्सक्राइब किया गया था। क्यूआईबी द्वारा संचालित इस शेयर को 6.02 गुना अधिक बार सब्सक्राइब किया गया। यह शेयर बाॅम्बे स्टॉक एक्सचेंज (Swiggy Listing Price BSE) पर 412 रुपए पर लिस्ट हुआ है।

Swiggy के शेयर ने 500 कर्मचारियों को बनाया करोड़पति

जी हां कंपनी ने लगभग साढ़े साथ लाख शेयरों पर कर्मचारियों का आरक्षण रखा था जिसके सब्सक्रिप्शन पर कर्मचारी 25 रुपए की छूट पा सकता था। इस कोटे से निवेश करने वाले 500 कर्मचारी करोड़पति बन‌ गए।

Deepak Panwar

पत्रकार, एडिटर, वेब डेवलपर... माहोल के हिसाब से कुछ भी

Related Articles