संवाददाता- आदर्श दुबे
राजगढ़/मिर्जापुर:- 15 अगस्त के पावन दिवस पर हर तरफ तिरंगा लहरता हुआ दिखाई दिया। नवदीप इंग्लिश स्कूल ददरा मे भी समयानुसार ध्वजारोहण का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ जिसमे मुख्य अतिथि के रूप मे धर्मेन्द्र सिंह पटेल जिला सचिव अपना दल एस व विशिष्ट अतिथि के रूप मे थानाध्यक्ष राजगढ़ राणा प्रताप यादव रहे।
ध्वजारोहण सुबह 10:15 पर धर्मेन्द्र सिंह पटेल के द्वारा किया गया व एलकेजी से लेकर कक्षा 8 तक के जो बच्चे प्रथम,द्वितीय व तृतीय स्थान पाएं थे उनको थानाध्यक्ष राणा प्रताप यादव व धर्मेन्द्र पटेल के द्वारा स्मृति चिंह देकर सम्मानित किया गया। दोनो अतिथियों द्वारा बच्चों को आशीवार्द दिया गया कि सभी लगन के साथ पढा़ई पर ध्यान दे,अपने स्कूल का,माता पिता व गुरूजनों का सम्मान बढा़ए। इस अवसर पर स्कूल के प्रबंधक,प्रधानाचार्य,शिक्षक व बच्चे उपस्थित रहे।