महाराष्ट्र चुनाव के नतीजे आ गए हैं इस बार अभिनेत्री स्वरा भास्कर (Swara Bhaskar) के पति फहाद अहमद अणुशक्ति नगर से चुनाव लड रहे थे लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा। स्वरा भास्कर ने पति की हार की वजह EVM को बताया।
फहाद को इस सीट पर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी – शरदचंद्र पवार (NCP) ने टिकट दिया था लेकिन उनकी प्रतिद्वंदी सना मलिक 3378 वोटों से जीत गई। स्वरा भास्कर ने ईवीएम पर आरोप लगाते हुए कहा कि हम 17वें राउंड तक लीड कर रहे थे। चुनाव आयोग से फिर से गिनती की मांग करेंगे।
फहाद अहमद को 45963 वोट मिले वह अणुशक्ति नगर विधानसभा से दूसरे नंबर पर रहे। उन्हें नेशनल कांग्रेस पार्टी की उम्मीदवार सना मलिक ने 3300 से ज्यादा वोटों से हराया।