Ireda Share Price: हरे निशान पर कारोबार कर रहा मल्टीबैगर शेयर इरेडा

On: Tuesday, November 19, 2024 10:45 AM

IREDA Share Price (19 November 2024): भारतीय नवीकरणीय ऊर्जा विकास एजेंसी (IREDA) के शेयर मूल्यों में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिला है। बीते सोमवार बाजार बंद होने तक, IREDA के एक शेयर कीमत ₹187.50 पर रही, जो दिनभर 1.24% की गिरावट को दिखा है। आइए आगे जानते हैं IREDA के शेयरों में हालिया बदलाव की ख़ास वजह और कंपनी की वित्तीय स्थिति क्या है।

">

आज मंगलवार को मल्टीबैगर शेयर IREDA 187.65 रुपए पर खुला जो ख़बर लिखे जाने तक ₹187.65 से ₹192.94 के बीच कारोबार कर रहा है। यह सोमवार को ₹187.52 पर बंद हुआ था।

Ad2

इसे भी पढ़ें: IRFC, RNVL और IRCTC जैसी दिग्गज कंपनियां के शेयर टूटे 

यह अभी तक का उच्चतम ₹192.86 को छू चुका है। कंपनी का मौजूदा मार्केट कैप ₹50,409 करोड़ है, जिससे यह प्रतीत होता है कि इस समय शेयर बाजार में IREDA के खासा कारोबार कर रहा है। IREDA के ईपीएस (प्रति शेयर आय) ₹5.37 है, और इसका पी/ई अनुपात 34.9 के आसपास है। हालांकि, कंपनी के लाभ में -95.68% की गिरावट आई है, बावजूद इसके IREDA ने अपनी बिक्री में 42.56% की वृद्धि दर्ज की है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment


Home

Shorts

Web Stories

WhatsApp