मिर्जापुर|उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले को नए साल के पहले दिन ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पुरस्कार के तोहफे से नवाजा है। साथ ही आवास योजना में बेहतर काम करने के लिए जिले की सराहना भी की है। बताया गया कि यह पुरस्कार पूरे देश में प्रधानमंत्री आवास योजना के क्रियान्वयन में सर्वश्रेष्ठ चुने गए जिलों को दिया गया है। इसमें उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर को प्रथम पायदान, झारखंड के झुमरी तलैया को दूसरा स्थान, छत्तीसगढ़ के डोंगरगढ़ को तीसरा , केरल के मुक्काम को चौथा और मध्य प्रदेश के खुराल को पांचवा स्थान प्राप्त हुआ |
जिलाधिकारी सुशील कुमार पटेल ने बताया कि मीरजापुर जनपद में 31 दिसंबर तक चारों निकायों में 31659 लाभार्थियों द्वारा आवेदन किया गया था, जिसमें 28714 की जियो टैगिग का कार्य हो चुका है एवं 20902 लाभार्थियों को प्रथम ़िकस्त, 14108 को द्वितीय किस्त और 10783 लाभार्थियों को तृतीय ़िकस्त जारी की जा चुकी है। इसमें से 10792 लाभार्थियों के आवास पूर्ण हो चुके हैं। नगर पालिका अध्यक्ष मनोज जायसवाल ने इतने कम समय में लाखों लोगों को योजना के तहत आवास देने पर प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री के नेतृत्व में देश में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर धन्यवाद
दिया।
एडीएम यूपी सिंह, जिला
नगरीय विकास अभिकरण (डूडा)
की पीओ प्रतिभा श्रीवास्तव, ईओ
ओम प्रकाश, विनय कुमार तिवारी,
प्रतिभा सिंह आदि शामिल रहे।