मीरजापुर: अदलहाट थानाक्षेत्र के विसौरा खुर्द ग्राम के हरिजन बस्ती स्थित शिव मंदिर पर गुरुवार की शाम नव वर्ष की पूर्व संध्या पर गाजे बाजे के साथ जश्न मना रहे युवकों का वीडियो बनाने को लेकर हुए विवाद में शुक्रवार को सुबह चले ईट पत्थर में महिला सहित चार घायल हो गये ।अदलहाट थाना क्षेत्र के विसौरा खुर्द ग्राम निवासी सजीवन , शमशेर,नितेश कुमार,लवकुश सहित अन्य लोग नए वर्ष की पूर्व संध्या पर साउंड की धुन पर जश्न मना रहे थे कि उसी बीच गाँव के ही असगर अली उर्फ कल्लू मटरू ,छांगुर व गुड्डू वहां आये और नाच रहे युवकों का वीडियो
बनाने लगे।जिससे युवकों के मना करने पर आपस में विवाद बढ़ने पर लोगों ने दोनों पक्ष को समझाबुझा कर वापस भेज दिया।उसी घटना को लेकर शुक्रवार की सुबह आठ बजे लवकुश का आरोप है कि विपक्षी उसके दरवाजे पर चढ़कर ईंट पत्थर चलाने लगे जिससे लवकुश व सजीवन ,शमशेर हीरा सहित लवकुश की माँ सुधिया देवी चोटिल हो गई। दोनों पक्षों ने थाने में तहरीर दी गई|
- Advertisement -
- Advertisement -
जरूर पढ़े