- Advertisement -
मीरजापुर। समाजवादी पार्टी के नेता और | मझवां विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक प्रत्याशी रोहित शुक्ला लल्लू ने केंद्र सरकार द्वारा जारी किए गए वित्त बजट को आम जनमानस के विरोधी बताया है लल्लू शुक्ला ने बताया कि केंद्र सरकार पूंजीपतियों की सरकार है बजट में किसान हित, युवा हित ,रोजगार हित की बात ना करके केवल देश की जनता को
गुमराह करने की बात की गई। यह वित्त बजट केवल पूंजी पतियों को ही लाभ पहुंचाने वाला है आम जनमानस का लाभ इस बजट से कोसों दूर है।
- Advertisement -