Monday, March 27, 2023
आज ख़ासCM पोर्टल को घर की खेती समझ रहे तहसील के अधिकारी व...

CM पोर्टल को घर की खेती समझ रहे तहसील के अधिकारी व DIOS

Adarsh Dubey
Adarsh Dubey
मै, वाराणसी(चन्दौली) से प्रकाशित अखबार व न्युज पोर्टल VC KHABAR का जिला मिर्जापुर का चीफ ब्युरो हुं, साथ मे मानवाधिकार परिषद् का अध्यक्ष(राजगढ़,मीरजापुर) भी हुं वर्तमान पढा़ई D.Pharm(Homeopath) द्वितीय वर्ष व HMLT प्रथम वर्ष। HRC मेडिकल एकेडमी का हेड भी हुं जिसमे हर प्रकार के मेडिकल कोर्स हमारे पास उपलब्ध है,स्टुडेंट मनपसंद कोर्स हमारे एकेडमी से जुड़कर कर सकते है।

मडि़हान/मिर्जापुर– तहसील मडि़हान के अधिकारी और डीआइओएस मिर्जापुर आजकल चर्चे मे है क्योकि इन लोगो को जनसुनवाई पोर्टल अर्थात CM पोर्टल घर की खेती जैसा दिख रहा है,,जब मन चाहा जैसे चाहा वैसे रिपोर्ट लगाकर शिकायत निस्तारित कर देते है

बीते दिनो तहसील मडि़हान के अधिकारी किसान इंटर कालेज के प्रबंधक द्वारा अवैध निर्माण की जांच करने आए थे जहा एसडीएम अश्वनी कुमार सिंह तहसीलदार फूलचंद्र यादव लेखपाल सत्यम सिंह व कालेज के प्रबंधक प्रमोद कुमार सिंह व अध्यापकगण थे,,किसान महाविद्यालय की जमीन पर निर्माण हो रहा है लेकिन ये हमारे एसडीएम व तहसीलदार साहब को सही दिख रहा है,उनका कहना है कि इसको हम नही रोक सकते,आप न्यायालय जाये,निर्माण को सही साबित करने मे जिले के समस्त अधिकारी लगे हुए है,दुसरे के जमीन पर कब्जा करना अवैध ही माना जाता है लेकिन शायद ये नियम इनके तहसील मे न लागू होता हो

उस दिन की जांच की रिपोर्ट तहसीलदार वही अपलोड किये है जो 1 महीने पहले अपलोड किये थे इसका मतलब की जांच करने आना सिर्फ कोटापूर्ति थी,रिपोर्ट तो वही पुरानी ही लगानी थी, सीएम पोर्टल जैसे घर का है कि कोई भी रिपोर्ट लगाओ ,,इन्हे कौन कुछ कहने वाला है,,लेकिन अब उच्चाधिकारियों को इसपर ध्यान देना पडे़गा ताकि शिकायतकर्ता अपनी शिकायत से संतुष्ठ हो सके,शिकायत का सही निस्तारण हो सके

प्रतीत होता है कि इस अवैध निर्माण मे इन अधिकारियों का भी सहभागिता है शायद इसलिए ना निर्माण रोक रहे है ना कार्यवाही कर रहे है,सरकार को इस पर ध्यान देना चाहिए और भ्रष्टाचार कर रहे अधिकारियों पर कार्यवाही करनी चाहिए,

ब्युरो रिपोर्ट मिर्जापुर

spot_img
spot_img
जरूर पढ़े
Latest News

More Articles Like This

You cannot copy content of this page