मडि़हान/मिर्जापुर– तहसील मडि़हान के अधिकारी और डीआइओएस मिर्जापुर आजकल चर्चे मे है क्योकि इन लोगो को जनसुनवाई पोर्टल अर्थात CM पोर्टल घर की खेती जैसा दिख रहा है,,जब मन चाहा जैसे चाहा वैसे रिपोर्ट लगाकर शिकायत निस्तारित कर देते है
बीते दिनो तहसील मडि़हान के अधिकारी किसान इंटर कालेज के प्रबंधक द्वारा अवैध निर्माण की जांच करने आए थे जहा एसडीएम अश्वनी कुमार सिंह तहसीलदार फूलचंद्र यादव लेखपाल सत्यम सिंह व कालेज के प्रबंधक प्रमोद कुमार सिंह व अध्यापकगण थे,,किसान महाविद्यालय की जमीन पर निर्माण हो रहा है लेकिन ये हमारे एसडीएम व तहसीलदार साहब को सही दिख रहा है,उनका कहना है कि इसको हम नही रोक सकते,आप न्यायालय जाये,निर्माण को सही साबित करने मे जिले के समस्त अधिकारी लगे हुए है,दुसरे के जमीन पर कब्जा करना अवैध ही माना जाता है लेकिन शायद ये नियम इनके तहसील मे न लागू होता हो
उस दिन की जांच की रिपोर्ट तहसीलदार वही अपलोड किये है जो 1 महीने पहले अपलोड किये थे इसका मतलब की जांच करने आना सिर्फ कोटापूर्ति थी,रिपोर्ट तो वही पुरानी ही लगानी थी, सीएम पोर्टल जैसे घर का है कि कोई भी रिपोर्ट लगाओ ,,इन्हे कौन कुछ कहने वाला है,,लेकिन अब उच्चाधिकारियों को इसपर ध्यान देना पडे़गा ताकि शिकायतकर्ता अपनी शिकायत से संतुष्ठ हो सके,शिकायत का सही निस्तारण हो सके
प्रतीत होता है कि इस अवैध निर्माण मे इन अधिकारियों का भी सहभागिता है शायद इसलिए ना निर्माण रोक रहे है ना कार्यवाही कर रहे है,सरकार को इस पर ध्यान देना चाहिए और भ्रष्टाचार कर रहे अधिकारियों पर कार्यवाही करनी चाहिए,
ब्युरो रिपोर्ट मिर्जापुर