Chandauli news : डिस्ट्रिक्ट डेमोक्रेटिक बार एसोसिएशन का एक प्रतिनिधिमंडल अध्यक्ष शैलेंद्र कुमार सिंह व महामंत्री झन्मेजय सिंह के नेतृत्व में जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने जनपद न्यायालय के निर्माण के साथ ही चंदौली मुख्यालय के विकास के संदर्भ में बैठक कर विचार-विमर्श किया. अधिवक्ताओं पर मांग पर जिलाधिकारी सकारात्मक दिखे और उन्होंने भरोसा दिया कि एक माह के अंदर जनपद न्यायालय का निर्माण शुरू करा दिया जाएगा.
इस दौरान अध्यक्ष शैलेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि जिले के विकास के लिए डिस्ट्रिक्ट डेमोक्रेटिक का बार संघर्षशील एवं प्रयासरत है. विकास से जुड़ी जो भी परियोजनाएं अधर में है, या शुरू नहीं हो सकी है. प्रशासन का यह दायित्व बनता है कि जनहित में उन परियोजनाओं को गति प्रदान करें, ताकि चंदौली से आकांक्षी जनपद का धब्बा हट सके.
महामंत्री झन्मेजय सिंह ने कहा कि जनपद न्यायालय में अतिविलंब हो रहा है. पहले भी जिला प्रशासन के स्तर से आपेक्षिक सहयोग नहीं मिलने के कारण समय-समय पर न्यायालय निर्माण के कार्य में बाधाएं आती रही है, लेकिन अधिवक्ताओं के संयुक्त और लम्बे प्रयास के बाद न्यायालय निर्माण के लिए जमीन उपलब्ध हुई है. अब जिला प्रशासन को अपनी सुस्ती छोड़कर न्यायालय निर्माण में तेजी दिखाने की जरूरत है.
उन्होंने कहा कि जनपद मुख्यालय पर प्रस्तावित कार्यालयों के निर्माण की दिशा में भी जिला प्रशासन को शासन से पत्राचार कर गति प्रदान करना चाहिए. साथ ही कहा कि चंदौली के विकास में जब और जहां अधिवक्ताओं के सहयोग की जरूरत हो, जिला प्रशासन हमसे सहयोग ले सकता है.
डीएम ने अधिवक्ताओं की जनहित से जुड़ी सभी मांगों को गंभीरता से सुना और भरोसा दिया कि आगे आने वाले दिनों में विकास कार्यों को गति मिलेगी. इसके पूर्व उन्होंने डिस्ट्रिक्ट डेमोक्रेटिक बार के नवनिर्वाचित सभी पदाधिकारियों को बधाई भी दी. इस अवसर पर संतोष सिंह, विद्या चरण सिंह, जय प्रकाश सिंह, अभिनव आनंद सिंह आदि उपस्थित रहे.