Tuesday, March 28, 2023
उत्तर प्रदेशGhazipurगाजीपुर:डीएम साहिबा एक नजर इधर भी….चर्चित बीईओ करंडा का बहुचर्चित कार्य

गाजीपुर:डीएम साहिबा एक नजर इधर भी….चर्चित बीईओ करंडा का बहुचर्चित कार्य

पार्ट-4


बीईओ करंडा शिक्षकों के साथ करते हैं विद्यालयों का निरीक्षण


गाजीपुर। चर्चित बीईओ करंडा राघवेन्द्र सिंह हमेशा अपने कार्यों को लेकर सुर्खियों में रहते हैं।
नाम न छापने के शर्त पर एक शिक्षक ने बीईओ(खंड शिक्षा अधिकारी) पर गंभीर आरोप लगाते हुए बताया कि एबीएसए साहब शिक्षक दिग्विजय सिंह को लेकर विद्यालयो का निरीक्षण करते हैं।

YouTube video


शिक्षक दिग्विजय सिंह करंडा ब्लाक के कंपोजिट विद्यालय ढे़लवा में प्रधानाध्यापक है।
आश्चर्य कि बात तो यह है कि पठन-पाठन के समय में शिक्षक का कार्य छोड़ाकर बीईओ द्वारा किसके आदेश पर विद्यालयो का निरीक्षण करते हैं।
विभागीय सूत्रों से मिली फोटो कंपोजिट विद्यालय चोचकपुर का बताया जा रहा है।
फोटो में बीईओ, शिक्षक दिग्विजय सिंह व विद्यालय के प्रधानाध्यापक दिख रहे हैं।
सूत्र बताते हैं कि बीईओ द्वारा समय- समय पर शिक्षक भी बदल लिया जाता है, बीआरसी पर मौजूद कुछ शिक्षको का वीडियो भी बहुत जल्द वायरल किया जायेगा।
शिक्षक ने बताया कि कंपोजिट विद्यालय ढे़लवा में दिग्विजय सिंह को प्रधानाध्यापक का चार्ज दिया गया है उन्होंने बताया कि इनसे सीनियर शिक्षक भी विद्यालय में पढ़ाते हैं लेकिन सवाल तो यह उठता है कि बीईओ द्वारा नियमों को ताक पर रखकर काम किया जा रहा है।
विशेष सूत्रों की मानें तो एक विद्यालय में एक अध्यापिका कई महीनों से विद्यालय पढ़ाने नहीं आती है, जिसको संरक्षण बीईओ द्वारा दिया जाता है। जिसका खुलासा पार्ट-5 में किया जायेगा।
इस मामले पर बीएसए हेमंत राव को भी संज्ञान लेना चाहिए और ऐसे लोगों पर कारवाईयां भी करनी चाहिए।
इस मामले को लेकर बीईओ राघवेन्द्र सिंह से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि आरोप लगते रहते हैं मेरे द्वारा किसी को संरक्षण नहीं दिया जाता है।
इस मामले को जिलाधिकारी आर्यका अखौरी व बीएसए हेमंत राव के व्हाट्सएप पर दी जा रही है, मामले का संज्ञान में डीएम व बीएसए द्वारा लिया जा रहा है।
लेकिन अब देखना यह होगा कि किस तरह की कारवाईयां की जाती है।

*पार्ट-5 बहुत जल्द जारी किया जायेगा……*

spot_img
spot_img
जरूर पढ़े
Latest News

More Articles Like This

You cannot copy content of this page