अहरौरा — राकेश कुमार सिंह पुत्र शारदा सिंह निवासी बी-27/70 –एच बड़हर कोठी दुर्गाकुण्ड थाना भेलुपुर वाराणसी द्वारा सूचना दी गयी कि उनका भतीजा सुर्यश प्रताप सिंह पुत्र जितेन्द्र कुमार सिंह उम्र लगभग-24 वर्ष अपने मित्रों के साथ लखनिया दरी मंगलवार को दोपहर 2 बजे करीब घुमने आये थे। दरी में नहाते समय डूबने से सुर्यश की मृत्यु हो गयी। सूचना पर थानाध्यक्ष अहरौरा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुँचकर स्थानीय गोताखोरो की मदद से तलाश करने लगे। सफलता नहीं मिलने पर पर्यटक स्थल पर डूबे हुए युवक की तलाश में चुनार से आये चार गोताखोरी की टीम बुधवार की सुबह ही पुलिस फोर्स के साथ घटना स्थल पर पहुँचकर शव को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। दुर्गम इलाका होने की वजह से रात में डूबे हुए युवक के खोजने का काम रोक दिया गया था।
Latest News