Tuesday, May 30, 2023
गाज़ीपुरपूर्व प्रधान सहित 17 पर लगा गुण्डा एक्ट

पूर्व प्रधान सहित 17 पर लगा गुण्डा एक्ट

गाजीपुर: पंचायत चुनाव शांतिपूर्ण, निष्कक्ष तरीके से सम्पन्न कराने को लेकर अलर्ट नजर आ रही है आपको बता दें इसी क्रम में मरदह पुलिस ने अपने क्षेत्र कोर गांव के कुल 17 लोगों को गुण्डा एक्ट तहत करवाईं की है पूर्व ग्राम प्रधान रामबदन चौहान निर्वतमान प्रधान पलकधारी यादव भी शामिल हैं वर्ष 2015 में पंचायत चुनाव के दिन कोर मतदान केंद्र पर विवाद के बाद त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए पुलिस ने कदम उठाए हैं।
इस करवाई में शामिल आशीष यादव, गिरधारी यादव, शेषनाथ चौहान, अमरजीत चौहान, गुंजन चौहान, अर्जुन चौहान, संतोष, स्वास्थ यादव, अनिल, रामजीत चौहान, विनोद, धीरज चौहान, वीरबहादुर चौहान, धर्मेन्द्र चौहान, रामरतन चौहान, के खिलाफ गुण्डा एक्ट के तहत करवाईं की गई है

जरूर पढ़े
Latest News

More Articles Like This

You cannot copy content of this page