वाराणसी/-मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के रखौना गांव में लगभग डेढ़ बजे बिजली की हाईटेंशन तार के शार्ट सर्किट से निकली चिंगारी से लगभग 5 बीघा गेंहू खेत मे बोई व काटी रखी फसल जलकर राख हो गयी।सूचना मिलते ही पूर्व प्रधान राजू यादव अपने सहयोगियों व सैकड़ो की संख्या में पहुचे पास पड़ोस के लोगो ने किसी तरह से आग पर काबू पाया,तब तक खेत मे लगे आग के कारण गेहूं की फसल जलकर राख हो गयी।जानकारी के अनुसार तेज हवा के कारण खेत के ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन तार आपस मे टकरा जाने के कारण निकली चिंगारी से आसपास के खेतों में आग लग गयी।जिसमे छविनाथ यादव,नगीना यादव,कल्लू यादव,भग्गू यादव व बनवारी यादव के खेत मे काट कर रखी व बोई फसल जलने से नष्ट हो गयी।आग की सूचना पाते ही रखौना गांव के पूर्व प्रधान राजू यादव ने विधुत आपूर्ति बंद कराते हुए स्थानीय पुलिस को सूचना दिया पुलिस व फायर ब्रिगेड के पहुचने से पहले ग्रामीणों ने आग पर काबू पा लिया था।
Latest News