Monday, May 29, 2023
ब्रेकिंगदहेज की मांग पूरी ना होने पर विवाहिता के शरीर पर...

दहेज की मांग पूरी ना होने पर विवाहिता के शरीर पर मिट्टी तेल डालकर लगाया आग,मौत

Vckhabar
Vckhabar
www.vckhabar.in

मीरजापुर: अदलहाट थाना क्षेत्र के भोरमार माफी ग्राम में बुधवार की रात दहेज दानवों ने विवाहिता के शरीर पर मिट्टी तेल डाल कर आग लगा दिया। जिसकी इलाज के दौरान गुरूवार को अस्पताल में मौत हो गई। जमालपुर थाना क्षेत्र के करजी ग्राम निवासी गोरख नाथ विश्वकर्मा अपने पुत्री पूजा विश्वकर्मा(25) की शादी 8 मई 2019 को अदलहाट थाना क्षेत्र के भोरमार माफी ग्राम निवासी मुकेश विश्वकर्मा पुत्र छोटू विश्वकर्मा के साथ किया था। शादी के बाद से ही ससुराल के लोगों द्वारा दहेज की मांग को लेकर प्रताड़ित किया जाता रहा।विवाहिता 30 मार्च को अपने ननीहाल श्रीपुर गई थी।31मार्च को 12 बजे दिन उसके मामा ससुराल में पहुंचाकर वापस चले गये। इसी दौरान ससुराल के लोगों ने विवाहिता को मारपीट कर उसके उपर मिट्टी तेल डालकर आग लगा दिया। विवाहिता को वाराणसी गंगाराम चिकित्सालय में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान मृत्यु हो गई। विवाहिता के पिता गोरख नाथ विश्वकर्मा के तहरीर पर पुलिस ने पति,सास, ससुर,देवर तथा ननद के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। घटना की जानकारी पी आर वी को मिलने के बाद घटनास्थल पर पुलिस क्षेत्राधिकारी चुनार सुशील कुमार यादव व एस आई शैलेन्द्र कुमार सिंह मौके पर पहुंच कर घटनास्थल का निरीक्षण किया।

जरूर पढ़े
Latest News

More Articles Like This

You cannot copy content of this page