पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य ने मतदाता सूची की हेराफेरी की शिकायत दो माह पहले जिलाधिकारी से किया था लेकिन उसका संज्ञान भी नही लिया गया
वाराणसी/-आराजी लाइन विकास खंड के कचनार ग्राम पंचायत में आराजी लाइन सेक्टर 2 जिला पंचायत सदस्य पद की दावेदार महिला का नाम मतदाता सूची में नहीं है।महिला दावेदारी जताने के बाद अनापत्ति प्रमाण लेने के लिए गुरुवार को आराजी लाइन ब्लाक के संबंधित अधिकारी के पास पहुंची थी।जहां उसे नाम मतदाता सूची से गायब होने की जानकारी मिली।इसके बाद महिला और उसके समर्थक तमाम अधिकारियों से संपर्क साधते रहे लेकिन उन्हें कोई लाभ नहीं मिल पाया।इससे महिला के जिला पंचायत सदस्य बनने का सपना टूट रहा है।उम्मीदवार महिला घर-घर जाकर और पोस्टर बैनर होर्डिंग से मतदाताओं से अपने पक्ष में वोट करने के लिए अपील भी कर चुकी है।सरकारी सिस्टम की लापरवाही ने महिला के सपनों पर पानी फेर दिया।कचनार गाँव के पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य राजकुमार गुप्ता ने मतदाता सूची की हेराफेरी की शिकायत दो माह पहले ही जिलाधिकारी से किया था लेकिन आजतक कुछ नहीं हुआ राजकुमार ने बताया कि महिला के अलावा दो दर्जन से अधिक नवविवाहितों सहित 18 साल पूरा कर चुके लोगों का नाम भी पंचायत मतदाता सूची से गायब है।इतना ही नही मृतकों के नाम सहित कई लोगों का दो जगह मतदाता सूची में नाम अंकित है।उक्त कचनार गाँव निवासिनी महिला शांति देवी पत्नी भोला नाथ ने बताया कि वर्ष 2010 के चुनाव में मतदाता सूची में परिवार के सदस्यों के साथ मेरा नाम शामिल था और सभी ने मतदान किया था और क्षेत्र पंचायत सदस्य का चुनाव भी लड़ी थी खंड विकास अधिकारी आराजी लाइन लगायत एसडीएम राजातालाब कार्यालय में समाधान के लिए प्रयास कर रही हैं।वहीं इस संबंध में खंड विकास अधिकारी सुरेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि मतदाता सूची में नाम शामिल न होने से नामांकन नहीं भरा जा सकता है।लोगों को मतदाता सूची में त्रुटियों और नाम शामिल होने की जांच पुख्ता करने के लिए तीन माह पहले निर्देश दिए गए थे।