मिर्जापुर । पंचायत चुनाव के मद्देनजर चुनाव लड़ने वाले संभावित उम्मीदवार ब्लॉक मुख्यालय राजगढ़ से अदेय प्रमाण पत्र बनवा रहे हैं, राजगढ़ ब्लाक मुख्यालय पर देखने को मिला वायरल वीडियो में एक महिला कर्मी तथा एक अन्य सहयोगी द्वारा खुलेआम पैसा लिया जा रहा है।
वैसे तो प्रदेश में आचार संहिता लगी हुई है लेकिन इन ब्लॉक कर्मियों ने अदेय प्रमाण पत्र देने के नाम पर जमकर सुविधा शुल्क खुलेआम धड़ल्ले से शासन की परवाह किए बिना एवं निर्वाचन आयोग की धज्जियां उड़ाते हुए पैसा वसूलने में मशगूल हैं।
जब इस मामले का वीडियो वायरल हुई तो ब्लॉक के एक अधिकारी द्वारा कुछ लोगों का सुविधा शुल्क वापस कराया गया।
इस संबंध में जिला पंचायत राज अधिकारी अरविंद कुमार जायसवाल ने बताया कि अदेय प्रमाण पत्र के लिए कोई शुल्क नहीं लगता है, सक्षम अधिकारी द्वारा कार्रवाई की जाएगी अब देखना यह होगा कि ऐसे भ्रष्ट ब्लॉक कर्मियों के ऊपर निर्वाचन आयोग का डंडा चलता है या मामले को रफा-दफा कर दिया जाता है।
इस संबंध में खंड विकास अधिकारी नंदलाल कुमार के सेल फोन पर दो बार घंटी जाने के बावजूद भी उन्होंने मीटिंग का हवाला देते हुए बोलने से बचते हुए नजर आए।
जरूर पढ़े