विकास खंड सकलडीहा के आलमपुर गांव में पुनर्मतदान के दिन शनिवार को मतदान पुलिस प्रशासन के कड़ी निगरानी में सकुशल संपन्न हुआ। इस दौरान बूथ संख्या 143 पर 781 मत मे टोटल 624 वोटरों ने मतदान किया। पिछले 26 अप्रैल को मतदान के दिन एक प्रत्याशी के समर्थकों ने बुथ के अंदर घुस कर एक बक्सा में स्याही डाल दिया था। जिस कारण से बूथ संख्या 143 का मतदान स्थगित हो गया था। सुबह से ही प्रभारी निरीक्षक अलीनगर संतोष कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस कर्मी पूरी मुस्तैदी के साथ वोटरो का बारी बारी से मतदान कराया। 26 अप्रैल को मतदान के दौरान वोटर लिस्ट में क्रम संख्या में अंतर होने की वजह से आक्रोशित ग्रामीणों ने आलमपुर गांव में बने बूथ के बक्सा में स्याही ही नहीं बल्कि बैलट पेपर भी फाड़ दिया था। जिसके खिलाफ पुलिस ने दो नामजद सहित दो दर्जन अज्ञात के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर अगली कार्रवाई में जुटी हुई है।