सेवराई। (गाजीपुर): हीट वेव की चपेट में आकर एएनएम की अचानक बिगड़ी तबीयत बेहोश होकर गिरी आनन-फानन में लोगों ने समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भदौरा पहुंचाया जहां डाक्टरों ने भर्ती कर इलाज शुरु कर दिया।
दिलदारनगर बाजार वार्ड द्वितीय के एएनएम पुनम गुप्ता भीषण गर्मी और लू (हीट वेव) की चपेट में आकर बीच सड़क पर बेहोश होकर गिर गई। इस घटना के बाद राहगीरों व आस-पास मौजूद दुकानदारों की भीड़ लग गई। लोगों ने इसकी सूचना डायल पुलिस को दी। मौकेपर पहुंची पुलिस ने लोगों की मदद से एम्बुलेंस से समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भदौरा पहुंचाया जहां एएनएम को भर्ती कर इलाज किया जा रहा है। इन दिनों पूरा क्षेत्र भीषण गर्मी की चपेट में है। तापमान 42 डिग्री सेल्सियस प्रतिदिन रिकॉर्ड किया जा रहा है. सुबह 7:00 बजे के बाद से ही धूप तेज हो जाती है. इस गर्मी की वजह से आम जीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया है. लोगों का घरों से निकलना मुश्किल है पर जिन्हें आवश्यक कार्य होते हैं मजबूरी में उन्हें घर से बाहर जाना ही पड़ता है पर यह गर्मी झेलना उनके लिए परेशानी का सबब हो गया है। तापमान में लगातार बढ़ोतरी हो रही है और मौसम विभाग ने भी में हीट वेव को लेकर अलर्ट जारी किया है।
Ghazipur news: लू की चपेट में आकर एएनएम बेहोश अस्पताल में भर्ती
- Advertisement -