भांवरकोल। क्षेत्र के ब्लाक मुख्यालय समीप नेशनल हाईवे पर हिन्दुस्तान पेट्रोलियम के नए फिलिंग स्टेशन श्री फिलिंग स्टेशन का शुभारंभ एच पी के डीजीएम दीपक कुमार राय ने फीता काटकर किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि नेशनल हाईवे पर इस फिलिंग स्टेशन पर कम्पनी द्वारा अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर उच्च गुणवत्ता के डीजल पेट्रोल आदि की सुविधा मिलेगी। इससे क्षेत्रवासियों शत प्रतिशत शुद्ध तेल की सहूलियत होगी। उन्होंने कहा कि इस फिलिंग स्टेशन के खुलने से गाजीपुर भरौली मार्ग से अन्य प्रांन्तों से आने वाले वाहनों को उच्च क्वालिटी का तेल उपलब्धता हो सकेगी। इस मौके पर फिलिंग स्टेशन के प्रबंधक दिया अखंड राय ने बताया कि गाजीपुर भरौली मार्ग पर यह एक ऐसा फिलिंग स्टेशन होगा जिस पर 24 घंटे ग्राहकों के लिए डीजल पेट्रोल की सुविधा स्थाई रूप से उपलब्धता रहेगी। उन्होंने बताया कि यहां शीघ्र ही सीएनजी की भी सुविधा शुरू होने जा रही है। साथ आने वाले ग्राहकों के लिए फ्री हवा, पेयजल, शौचालय आदि की सुविधा उपलब्ध रहेगी। इस मौके पर अमृत जायसवाल,रिंकी बाबू, सन्तोष जायसवाल, दुर्गा राय, राहुल राय, इम्तियाज अहमद, रजनीश राय,धु़व मिश्र, अशोक उपाध्याय, टी0 एन0 गुप्ता, कमलेश शर्मा,पियूष राय, धर्मवीर राय, अमीत राय, मथुरा यादव,
Ghazipur news: भांवरकोल नेशनल हाईवे पर एच पी के डीजीएम ने नए फिलिंग स्टेशन का किया शुभारंभ
- Advertisement -