गाजीपुर जिले के कई थानों में दर्ज मुकदमे को झुठला नहीं सकते हैं चंद्रिका चौबे
एक वर्ष में तीन संगीन मुकदमा दर्ज होने के बाद लाईट में आया चंद्रिका चौबे का असली चेहरा
गाजीपुर। खुद को मशहूर करने के लिए आखिर लोग किस हद तक गुजर जाते हैं इसका अंदाजा दर्ज मुकदमो से ही देखने को मिल रहा है। की जो शासन प्रशासन पर भ्रष्टाचार के आरोप लगा रहा है और उसी पर कई संगीत मामलों में मुकदमे दर्ज है,सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार एक वर्ष के अंदर तीन संगीन मुकदमा दर्ज होने के बाद चंद्रिका चौबे लाईट में आ गया है। अभी हाल ही में जखनियां तहसील अंतर्गत सिखड़ी गेल्हना निवासी चंद्रिका चौबे स्थानीय तहसील प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाया था। आखिर कौन है चंद्रिका चौबे जो तहसील प्रशासन पर ही लगाया है गंभीर आरोप,और इनके ऊपर इतने मुकदमे दर्ज हैं। यह सवाल तो हर कोई के जेहन में कौंध रहा है। मीडिया पड़ताल में पता चला कि चंद्रिका चौबे पर छेड़खानी सहित तीन संगीन आपराधिक मामले दर्ज हैं।
मुकदमा नंबर 1:- 24 जुलाई 2023 को सिखड़ी निवासी गंगाधर तिवारी के तहरीर पर धारा- 147,323,504 के तहत चंदिका चौबे, कृष्ण कुमार चौबे, दिव्यांश चौबे व मृत्युंजय चौबे के खिलाफ दुल्लहपुर थाना में एफआईआर दर्ज हुआ था।
मुकदमा नंबर 2:- 1अक्टूबर 2023 को बिरनो थाना क्षेत्र के एक गांव निवासिनी एक महिला ने शादियाबाद थाना में तहरीर देते हुए बताई थी कि चंद्रिका चौबे आदि ने अश्लील हरकत करते हुए गंदी गंदी बात किये जिसको लिखा नहीं जा सकता। उक्त महिला के तहरीर पर शादियाबाद थाना में धारा -147, 504, 506, 354(क),354(घ) व 120(B) के तहत चंद्रिका चौबे, कृष्ण कुमार चौबे, दिव्यांश चौबे, धनंजय चौबे व आदि के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुआ था।
मुकदमा नंबर 3:- बीते 22 जुलाई 24 को एसडीएम के आदेश पर पैमाईश के बाद लगे पत्थर को उखाड़ने तथा मेड़बन्दी तोड़ने के मामले में सिखड़ी गांव निवासी गंगाधर तिवारी के तहरीर पर दुल्लहपुर थाना में धारा – 434, 504, 506 के तहत चंद्रिका चौबे, कृष्ण कुमार चौबे व दिव्यांश चौबे के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया।
Ghazipur news: छेड़खानी सहित कई संगीन मुकदमे है दर्ज और शासन,प्रशासन पर लगा रहे हैं भ्रष्टाचार का आरोप
- Advertisement -