spot_img
19.5 C
New York
spot_img
spot_img

Ghazipur news: भांवरकोल किनवार समाज ने आईपीएस अधिकारी अविनाश को किया सम्मानित

WHATSAPP CHANNEL JOIN BUTTON VC KHABAR

Published:

spot_img
- Advertisement -

रिपोर्ट बरमेश्वर राय





भांवरकोल/गाजीपुर। क्षेत्र के ब्लाक मुख्यालय स्थित सहरमाडीह स्थित किनवार कीर्ति स्तंभ परिसर में किनवार समाज की ओर से आयोजित एक सम्मान समारोह में नारायणपुर गांव निवासी एवं ति़पुरा में तैनात आईपीएस  अधिकारी अविनाश राय को सम्मानित किया गया।  इस मौके पर किनवार समाज के संरक्षक इंजीनियरिंग अरविन्द राय ने कहा कि आज बड़े ही हर्ष का दिन है कि आज हम सभी अपने पुरूषों की पवित्र भूमि पर अपने परिवार का ही  अविनाश राय ने आईपीएस बनकर समाज को गौरवान्वित किया है। उनकी सफलता किनवार समाज के युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत बनेगा। उन्होंने कहा कि उन्हें गर्व है कि अविनाश राय ने अपनी मेहनत एवं लगन से सफलता पाई है। उन्होंने समाज के अभिभावकों का आवाह्न किया कि सभी लोग अपने बच्चों को आधुनिक शिक्षा के लिए प्रेरित करें। जिससे समाज के बच्चे अविनाश के पद चिन्हों पर चलकर देश में अपना नाम रौशन कर किनवार समाज को गौरवान्वित कर सकें। इस मौके पर किनवार समाज के अध्यक्ष संन्तोष राय ने किया अविनाश राय की सफलता पर बधाई देते हुए कहा कि समाज के अन्य युवा भी अपनी प्रतिभा बिखेर समाज को नई दिशा दिखाने का प्रयास करें। इस मौके पर अविनाश राय ने अपने समाज से सम्मानित होने पर कहा कि आप सभी का  आशीर्वाद पाकर अभिभूत हूं। उन्होंने कहा कि जब भी मुझे समाज की आवश्यकता होगी मैं आपके बीच खड़ा मिलूंगा। उन्होंने समाज के युवाओं को संदेश दिया कि लक्ष्य बनाकर कड़ी मेहनत करें तो सफलता आपके कदम चूमेगी। इस मौके पर  मदन गोपाल राय, डा0 राजेन्द्र राय, राजेंद्र राय, मुक्तिनाथ राय, पारस राय, रबिकांन्त उपाध्याय, बिनोद राय, बिजेन्द़ राय, देवेन्द्र प्रताप सिंह, हरिशंकर राय, छोटे लाल राय, रबीन्द्र राय, रमाकांत राय, कृष्णानंद राय, विमलेश राय, कमलेश राय शर्मा,विनय राय, नागा दूबे, राधेश्याम राय, संजय पांन्डेय आदि लोग शामिल रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता संन्तोष राय एवं  संचालन भारतेन्दु राय ने किया।

- Advertisement -
WHATSAPP CHANNEL JOIN BUTTON VC KHABAR

सम्बंधित ख़बरें

ताज़ा ख़बरें

राष्ट्रिय