Vc khabar chandauli रिपोर्ट नीरज अग्रहरी विधायक सुशील सिंह ने इंडो इजराइल सब्जी केंद्र का किया निरीक्षण। नंबर:माधोपुर स्थित निर्माणाधीन इंडो इजराइल सब्जी केंद्र का निरीक्षण करते विधायक सुशील सिंह।धीना।सैयदराजा विधायक सुशील सिंह ने मंगलवार को माधोपुर स्थित निर्माणाधीन इंडो इजराइल सब्जी अनुसंधान केंद्र का निरीक्षण किया।वही ठेकेदार को जल्द से जल्द निर्माण कार्य में तेजी लाकर केंद्र को पूरा करने का निर्देश दिया।ताकि आगामी 2025 के शुरुआती माह में इसका उद्घाटन किया जा सके।विधायक सुशील सिंह ने कहा कि इंडो इजराइल सब्जी अनुसंधान केंद्र के निर्माण से चन्दौली सहित पूर्वांचल के किसानों का काफी लाभ होगा।मौके पर ठेकेदार को इंडो इजराइल तकनीकी पर आधारित सब्जी अनुसंधान केंद्र के निर्माण में तेजी लाने का निर्देश दिया।केंद्र के निर्माण से किसानों की आय बढ़ाने के साथ सब्जी की पैदावार भी बढ़ जाएगी।सब्जी अनुसंधान केंद्र के निर्माण के बाद क्षेत्र एवं पूर्वांचल के हजारों किसानों को इसका लाभ मिल सकेगा।वही उपस्थित किसानों को आश्वासन दिया कि केंद्र का निर्माण जल्द से जल्द पूरा कराकर इसे किसानों के लिए समर्पित कर दिया जाएगा।निर्माण कार्य में लापरवाही पर संबंधित पर कार्रवाई भी किया जायेगा।कृषि प्रधान देश में किसानों को आगे बढ़ाने व उन्हे समृद्ध करने का बेहतर मौका दिया जा रहा है।इसके लिए केंद्र व प्रदेश सरकार लगातार काम कर रही है।प्रतिकूल परिस्थितियों में भी किसान अपनी खेती आसानी से कर सकेंगे।वही अनुसंधान केंद्र पर किसानों को आने जाने के लिए 2 करोड़ की लागत से निर्माण कार्य कराया जा रहा है।इस मौके पर पूर्व जिपंस सुशील सिंह जनौली, गगन सिंह, टप्पू सिंह, कलाधर सिंह, छोटक सिंह, दुलारे मौर्य,कैलाश तिवारी, संतू पांडेय, उपेंद्र तिवारी, नीरज पांडेय, बबलू सिंह, पप्पू सिंह, अशोक सिंह आदि रहे।