spot_img
19.5 C
New York
spot_img
spot_img

Ghazipur news:  भरौली गोलंबर पर सवारी बैठाने के लेकर हुई चाकूबाजी आटो चालक संजय यादव घायल

WHATSAPP CHANNEL JOIN BUTTON VC KHABAR

Published:

spot_img
- Advertisement -


बलिया/नरही थाना क्षेत्र के भरौली स्थानीय चौराहे पर देर शाम दो आटो चालक आपस में भिड़ गए।जिसमें से एक ने दूसरे को चाकू मार दिया। चाकू मारकर भाग रहे दूसरे चालक को पकड़ कर स्थानीय लोगों ने पुलिस के हवाले कर दिया।
संजय यादव 43 वर्ष और कृष्णा खरवार 35 वर्ष दोनों  शाहनिन्दा, थाना मुहम्मदाबाद गाजीपुर के निवासी हैं। और दोनों आटो चलाते हैं।
दोनों के बीच मुहम्मदाबाद में सवारी बिठाने को लेकर झगड़ा हुआ था। जिसमें कृष्णा खरवार को संजय यादव ने मार दिया था। फिर संजय यादव की आटो से ही दोनों भरौली आए और यहां कृष्णा ने संजय को अचानक चाकू मार दिया।
चाकू लगने के बाद संजय यादव भागते हुए पुलिस पिकेट पर पंहुचा जबकि कृष्णा को चौराहे पर मौजूद लोगों ने भागते समय पकड़ लिया।
भरौली चौराहे पर चेकिंग कर रही नरहीं पुलिस दोनों को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नरहीं चली गई…

- Advertisement -
WHATSAPP CHANNEL JOIN BUTTON VC KHABAR
Previous article
Vc khabar chandauli रिपोर्ट नीरज अग्रहरी विधायक सुशील सिंह ने इंडो इजराइल सब्जी केंद्र का किया निरीक्षण। नंबर:माधोपुर स्थित निर्माणाधीन इंडो इजराइल सब्जी केंद्र का निरीक्षण करते विधायक सुशील सिंह।धीना।सैयदराजा विधायक सुशील सिंह ने मंगलवार को माधोपुर स्थित निर्माणाधीन इंडो इजराइल सब्जी अनुसंधान केंद्र का निरीक्षण किया।वही ठेकेदार को जल्द से जल्द निर्माण कार्य में तेजी लाकर केंद्र को पूरा करने का निर्देश दिया।ताकि आगामी 2025 के शुरुआती माह में इसका उद्घाटन किया जा सके।विधायक सुशील सिंह ने कहा कि इंडो इजराइल सब्जी अनुसंधान केंद्र के निर्माण से चन्दौली सहित पूर्वांचल के किसानों का काफी लाभ होगा।मौके पर ठेकेदार को इंडो इजराइल तकनीकी पर आधारित सब्जी अनुसंधान केंद्र के निर्माण में तेजी लाने का निर्देश दिया।केंद्र के निर्माण से किसानों की आय बढ़ाने के साथ सब्जी की पैदावार भी बढ़ जाएगी।सब्जी अनुसंधान केंद्र के निर्माण के बाद क्षेत्र एवं पूर्वांचल के हजारों किसानों को इसका लाभ मिल सकेगा।वही उपस्थित किसानों को आश्वासन दिया कि केंद्र का निर्माण जल्द से जल्द पूरा कराकर इसे किसानों के लिए समर्पित कर दिया जाएगा।निर्माण कार्य में लापरवाही पर संबंधित पर कार्रवाई भी किया जायेगा।कृषि प्रधान देश में किसानों को आगे बढ़ाने व उन्हे समृद्ध करने का बेहतर मौका दिया जा रहा है।इसके लिए केंद्र व प्रदेश सरकार लगातार काम कर रही है।प्रतिकूल परिस्थितियों में भी किसान अपनी खेती आसानी से कर सकेंगे।वही अनुसंधान केंद्र पर किसानों को आने जाने के लिए 2 करोड़ की लागत से निर्माण कार्य कराया जा रहा है।इस मौके पर पूर्व जिपंस सुशील सिंह जनौली, गगन सिंह, टप्पू सिंह, कलाधर सिंह, छोटक सिंह, दुलारे मौर्य,कैलाश तिवारी, संतू पांडेय, उपेंद्र तिवारी, नीरज पांडेय, बबलू सिंह, पप्पू सिंह, अशोक सिंह आदि रहे।
Next article

सम्बंधित ख़बरें

ताज़ा ख़बरें

राष्ट्रिय