पहाडा़(मिर्जापुर)- चुनार रेलवे स्टेशन के निकटतम स्टेशन पहाडा़ के देवाही गांव की एक महिला का रेलवे ट्रैक पार करते समय ट्रेन की चपेट मे आने से मौत हो गयी
स्टेशन पर खडे़ यात्रियो ने बताया कि महिला फोन पर बात कर रही थी और तभी ट्रैक पार करने लगी,,बात करने के धुन मे वो दाये बाये नही देखी और इसी बीच ट्रेन आ गयी और उसके टक्कर से महिला की दर्दनाक मौत हो गयी
मौके पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है
इस घटना से एक सिख लेनी चाहिए कि रेलवे ट्रैक पार करते समय दाये बाये देखे फिर ट्रैक पार करे और ट्रैक पार करते समय ना किसी से बात करे और ना ही फोन का इस्तेमाल करे।
आदर्श दुबे(ब्युरो चीफ मिर्जापुर)