उत्तरकाशी में रविवार को आयोजित हिन्दू महापंचायत में गंगोत्री विधायक सुरेश चौहान व हिन्दू संगठनों से जुड़े नेता और हैदराबाद से विधायक टी राजा सिंह (T Raja Singh) उपस्थित रहे। गौरतलब है कि यह जनपद में बनी एक मस्जिद के विरोध में आयोजित की गई थी। हिन्दू संगठनों का कहना है कि यह अवैध रुप से बनाई गई है और इसे यहां से जल्द से जल्द हटा दें।
हैदराबाद से आए टाइगर राजा सिंह ने उत्तरकाशी स्थित आजाद मैदान में महापंचायत के लिए एकत्रित भीड को संबोधित करते हुए कहा कि “मैं यहां हिन्दुओं को जगाने आया हूं, उत्तराखंड सहित देशभर में फैलते लव जिहाद और लैंड जिहाद के खिलाफ हम सभी हिन्दुओं को एकजुट होना होगा।”
उन्होंने संबोधन में आगे कहा कि धामी सरकार को यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से बातचीत करके एक बुलडोजर खरीद लेना चाहिए।
उत्तरकाशी को धार्मिक नगरी घोषित करेंगे
महापंचायत में गंगोत्री विधायक सुरेश चौहान ने जनपद को धार्मिक नगरी घोषित करने की बात कही, चौहान ने कहा कि “हम सब को आगे आना होगा, उत्तरकाशी को धार्मिक नगरी घोषित करेंगे” ध्यान हो हिन्दू संगठनों ने उत्तरकाशी की अवैध मस्जिद के विरोध में बीते 24 अक्टूबर, 2024 को एक महारैली का आयोजन किया था, जिसमें पुलिस की लाठीचार्ज के बाद पथराव शुरू हो गया था।