- Advertisement -
मिर्जापुर। चील्ह थाना क्षेत्र के मिर्जापुर औराई मार्ग पर चील्ह तिराहे के पास पेट्रोल टंकी के सामने शुक्रवार की दोपहर 20 वर्षीय अज्ञात यूवती अचेतावस्था की हालत में रोड किनारे गिरी पड़ी मिली। जहाँ स्थानीय लोगो की भीड़ लगी रही
मौके पर पहुंचे स्थानीय दशरथ सोनकर ने युवती को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चील्ह पर पहुंचाया। जहां पर डाक्टरों ने युवती की गंभीर हालत को देखते हुए जिला अस्पताल के लिए भेज दिया। युवती क्रीम कलर की कुर्ती व काली रंग की सलवार पहनी है, उसके कंधे पर बैग था। बेहोसी की हालत पड़ी मिली युवती को लेकर लोगो तरह तरह की चर्चा हो रही थीI
- Advertisement -