मिर्जापुर|देहात कोतवाली क्षेत्र के भरुहना निवासी पुनवासी 11 वर्ष पहले 2009 में बार्डर पार कर पाकिस्तान चला गया था। सजा पूरी करने के बाद भी उसकी राष्ट्रीयता की पुष्टि न होने पर वह जेल में ही बंद रहा। दो वर्ष पहले पाकिस्तान सरकार ने भारतीय विदेश मंत्रालय को उसका पता भेजकर भारतीय युवक के बंद होने की जानकारी दी थी। किसी तरह खुफिया विभाग ने पिछले साल छह अक्तूबर को उसका पता लगाया। इसके बाद उसकी वतन वापसी की कार्रवाई शुरू की गई |
पाकिस्तान से वतन लौटे पुनवासी की मिर्जापुर घर वापसी के लिए शुक्रवार की दोपहर एक सिपाही के साथ उसकी बहन और जीजा बेगमपुरा एक्सप्रेस ट्रेन से रवाना हो गए। शनिवार को जालंधर पहुंचने के बाद वे सड़क मार्ग से अमृतसर पहुंचेंगे। वहां से चार जनवरी को पुनवासी को लेकर घर के लिए चलेंगे।