कमालपुर । दबंग स्पोर्टिंग क्लब बहेरी के तत्वाधान में क्षेत्रीय बालीबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि सैयदराजा विधायक सुशील सिंह ने फीता काटकर किया।उद्घाटन मैच में अहिकौरा को हराकर एवती ने जीत हासिल किया।
क्षेत्रीय बालीबाल प्रतियोगिता में कुल दो दर्जन टीमों ने प्रतिभाग किया था।इसमें बहेरी, एवती, रामरूपदासपुर, बरहन, जनौली, बभनियांव, बसगांवा, अहिकौरा, मेढ़ान, खड़ान, सिकठा, बघरी, सिसौड़ा आदि गांव की टीम शामिल रहा।उद्घाटन मैच अहिकौरा व एवती गांव के टीम के बीच खेला गया।इसमें अहिकौरा की टीम को हराकर एवती की टीम अगले चक्र में प्रवेश किया।मुख्य अतिथि सैयदराजा भाजपा विधायक सुशील सिंह ने कहा कि किसी भी प्रतियोगिता में हार जीत लगा रहता है।हमें कभी भी हार से घबराना नहीं चाहिए।हार की कमियों को खोजकर दुगने जोश से जीत की ओर अग्रसर होना चाहिए।मन को एकाग्र कर लक्ष्य की आगे बढ़ने से जीत सुनिश्चित है।इस मौके पर पूर्व जिपंस सुशील सिंह जनौली, जिपंस महेंद्र बिंद, रामु बिंद, मुलायम बिंद, अनिल सिंह, कृष्ण कुमार बिंद, राजन सिंह, राकेश बिंद आदि रहे।